Afghanistan vs Netherlands Live Updates: मोहम्मद नबी के बाद कप्तान शाहिदी और रहमत शाह का जलवा, अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकटों से दी मात

मोहम्मद नबी के बाद कप्तान शाहिदी और रहमत शाह का जलवा, अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकटों से दी मात
वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मुकाबला आज अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स को सौ से ज्यादा गेंदें शेष रहते सात विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की इस धमाकेदार जीत में मोहम्मद नबी (3 विकेट) के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 56 रन) और रहमत शाह (52 रन) ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। जबकि अपना पांचवां मैच हारने वाली नीदरलैंड्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई।

Live Updates

  • 3 Nov 2023 5:27 PM IST

    179 रनों पर सिमटी नीदरलैंड्स की टीम

    साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (58 रन) के आउट होने के बाद अंतिम ओवरों नीदरलैंड्स टीम के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज बेहद ही धीमी पारियां खेली। वान डेर मर्व ने 33 गेंदों में 11 रन, मीकरन ने 24 गेंदों में 3 रन बनाए। जबकि आर्यन दत्त ने 22 गेंदों में 10 रन बनाए। इसकी वजह से नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवरों में महज 179 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की टीम ने गेंदबाजी और फिल्डिंग दोनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद नबी ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट हासिल किए। जबकि नीदरलैंड्स के चार बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

  • 3 Nov 2023 4:49 PM IST

    अर्धशतक के पवेलियन लौटे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

    सभी बल्लेबाजों के फेल होने के बाद नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाकर नीदरलैंड्स की पारी संभाली और टीम के स्कोर को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। लेकिन 86 गेंदों में 58 रन बनाकर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 35 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 152 रन है।

  • 3 Nov 2023 4:03 PM IST

    नूर अहमद की फिरकी में फंसे जुल्फिकार

    टॉप पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के साथ मिलकर नीदरलैंड्स की पारी संभालने की कोशिश कर रहे साकिब जुल्फिकार को नूर अहमद ने विकेट के पीछे इकरम के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जुल्फिकार 15 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 26 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन है।

  • 3 Nov 2023 3:36 PM IST

    बास डी लीडे भी बने मोहम्मद नबी का शिकार

    अपने पिछले ओवर में विपक्षी कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले मोहम्मद नबी नीदरलैंड्स को सबसे बड़ा झटका देते हुए बास डी लीडे को आउट किया। डी लीडे 6 गेंदों में महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 22 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन है।

  • 3 Nov 2023 3:33 PM IST

    एकरमैन और एडवर्ड्स भी लौटे पवेलियन

    मैक्स ओ'डाउड के साथ मिलकर नीदरलैंड्स को अच्छी शुरुआत दिलाने वाले कॉलिन एकरमैन भी उन्हीं की तरह सेट होने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। एकरमैन को 35 गेंदों में 29 रनों के निजी स्कोर पर राशिद खान ने रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगली ही गेंद पर विपक्षी कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को भी विकेटकीपर इकरम ने फुर्ती दिखाते हुए नीदरलैंड्स को दोहरा झटका दिया। 

  • 3 Nov 2023 3:03 PM IST

    रन आउट होकर पवेलियन लौटे ओ'डाउड

    इस पूरे टूर्नामेंट में आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले नीदरलैंड्स के अनुभवी बल्लेबाज मैक्स ओ'डाउड ने इस मुकाबले में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 40 गेंदोंं में 42 रनों की पारी खेली। लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार फिल्डिंग करते हुए बाउंड्री लाइन से डायरेक्ट हिट लगाकर उन्हें रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 74 रन है।

  • 3 Nov 2023 2:45 PM IST

    नीदरलैंड्स का स्कोर पचास के पार

    पारी के पहले ही ओवर में वेस्ली बर्रेसी का बड़ा विकेट गवांने वाली नीदरलैंड्स की टीम को मैक्स ओ'डाउड और कॉलिन एकरमैन की जोड़ी ने संभाली और अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर पचास के पार पहुंचाया। पहले पावरप्ले के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 66 रन है।

  • 3 Nov 2023 2:10 PM IST

    मुजीब की फिरकी में फंसे वेस्ली बर्रेसी

    टॉस जीतकर नई ओपनिंग जोड़ी के साथ पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज वेस्ली बर्रेसी महज एक रन बनाकर मुजीब उर रहमान की फिरकी के जाल में फंस गए और एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। पहले ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 3 रन है।

  • 3 Nov 2023 1:40 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

    नीदरलैंड्स: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन।

Created On :   3 Nov 2023 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story