हेली मैथ्यूज के तूफान में उड़ी बैंगलोर की टीम, लगातार दूसरे मैच में बड़े अंतर से जीती मुंबई इंडियंस

WPL 2023 : Royal Challengers Bangalore Women vs Mumbai Indians Women
हेली मैथ्यूज के तूफान में उड़ी बैंगलोर की टीम, लगातार दूसरे मैच में बड़े अंतर से जीती मुंबई इंडियंस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला बनाम मुंबई इंडियंस महिला हेली मैथ्यूज के तूफान में उड़ी बैंगलोर की टीम, लगातार दूसरे मैच में बड़े अंतर से जीती मुंबई इंडियंस
हाईलाइट
  • अपने पहले मुकाबले में मुंबई ने 143 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का चौथा मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना एक-दूसरे के आमने-सामने थी। लेकिन हरमनप्रीत की मुंबई इंडियस ने अपने विजयरथ को जारी रखते हुए 34 गेंदें शेष रहते 9 विकटों से जीत दर्ज की और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को उनकी दूसरी हार थमाई। 

दोबारा से फेल हुई आरसीबी की बल्लेबाजी 

मुकाबले की शुरुआत में बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और बैंगलोर की पूरी टीम केवल 19.3 ओवरों में 154 रनों पर ढेर हो गई। आरसीबी की ओर से ऋचा घोस ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली। मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज ने केवल 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए।   

हेली मैथ्यूज और साइवर-ब्रंट का चला बल्ला

155 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। लेकिन पांचवें ओवर में यस्तिका भाटिया 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। यस्तिका के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साइवर-ब्रंट ने हेली मैथ्यूज के साथ मिलकर आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। दोनों बल्लेबाजों ने केवल 46 गेंदों में 114 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए मुंबई को 9 विकटों से जीत दिलाई। हेली मैथ्यूज ने 77 और साइवर-ब्रंट ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली। आरसीबी की ओर से केवल प्रीति बोस ने ही एक विकेट हासिल किया।  

लगातार दूसरे मैच में जीती मुंबई

श्रेयंका के दूसरे ओवर में हेली और ब्रंट की जोड़ी ने हल्ला बोलते हुए कुल 20 रन लूट लिए। 

पारी के 12वें ओवर में हेली और ब्रंट की जोड़ी ने शुट्ट पर दबाव बनाते हुए कुल 15 रन बटोर लिए। 

पारी का 11वां ओवर करने आईं सोफी डिवाइन पर ब्रंट और हेली ने हल्ला बोलते हुए कुल 15 रन बटोरे। 

पारी के 10वें ओवर में हेली ने केवल 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ब्रंट ने चौका जड़कर ओवर में 8 रन बना लिए। 

पारी के 9वें ओवर में हेली मैथ्यूज ने रेणुका सिंह पर दबाव बनाते हुए कुल 11 रन बटोर लिए। 

श्रेयंका पाटिल के पहले ओवर में ब्रंट ने दबाव बनाते हुए 12 रन लुट लिए। 

पावरप्ले के बाद भी हेली और ब्रंट ने रन बनाना जारी रखते हुए पैरी के पहले ओवर में 10 रन बटोरे। 

पावरप्ले के आखिरी ओवर में हेली मैथ्यूज ने शुट्ट को दो चौके लगाते हुए कुल 9 रन बटोरे। 

अपने दूसरे ओवर में प्रीति बोस ने 11 रन लुटाने के बाद आखिरी गेंद पर यस्तिका को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। 

पारी के चौथे ओवर में शुट्ट के खिलाफ यस्तिका ने कुल 8 रन बनाए। 

पारी के तीसरे ओवर में हेली और यस्तिका ने एक-एक चौका लगाते हुए रेणुका के ओवर में 11 रन बटोरे। 

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओपनिंग जोड़ी ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत करते हुए 2 ओवरों में 15 रन जोड़े। 

सम्मान जनक टोटल तक पहुंची आरसीबी

पारी के 19वें ओवर में अमेलिया केर ने पहले रेणुका सिंह और फिर शुट्ट को आउट कर आरसीबी को 155 रनों पर ढेर कर दिया। 

अपना चौथा ओवर करने आईं हेली मैथ्यूज ने पहली गेंद पर चौका खाने के बावजूद ओवर में केवल 8 रन दिए। 

पारी के 17वें ओवर में नेट साइवर-ब्रंट के खिलाफ 15 रन बटोरने के बाद अंतिम गेद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में श्रेयंका आउट हो गई। 

सात विकेट गिरने के बाद भी शुट्ट और कनिका ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अगले दो ओवरों में 15 रन जोड़े। 

अपना तीसरा ओवर लेकर आईं हेली मैथ्यूज ने सेट ऋचा घोस को आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया।  

अपना पहला ओवर करने आईं पूजा वस्त्राकर ने कनिका को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट कर आरसीबी को छठा झका दिया। 

पारी के 12वें ओवर में भी कनिका ने अपना जौहर दिखाते हुए दो चौके की मदद से 10 रन बटोरे। 

अमेलिया केर के दूसरे ओवर में कनिका आहूजा ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए कुल 11 रन बटोर लिए। 

पारी के 10वें ओवर में वॉन्ग ने ऋचा घोस को बांधकर रखा और केवल 5 रन दिए। 

पारी के 9वें ओवर में एलिसा पैरी एक रन चुराने की कोशिश में रन आउट होकर पवेलियन लौटी। 

नेट साइवर-ब्रंट के दूसरे ओवर में ऋचा घोस ने एक छक्का और एक चौका लगाते हुए कुल 14 रन बनाए। 

पारी के 7वें ओवर में एलिसा पैरी ने अमेलिया केर को शानदार छ्क्का लगाते हुए ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए। 

पावरप्ले के आखिरी ओवर में हेली मैथ्यूज ने बैंगलोर की टीम को एक के बाद एक दो बड़े झटके देते हुए पहले कप्तान मंधाना और फिर हीथर नाइट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

अपना दूसरा ओवर लेकर आईं लेफ्ट आर्म स्पिनर सायका इशाक ने पहली गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद एक के बाद एक सोफी डिवाइन और दिशा कसात को पवेलियन भेजा। 

पारी का चौथा ओवर करने आईं युवा तेज गेंदबाज इस्सी वॉन्ग पर मंधाना ने हल्ला बोलते हुए तीन चौके की मदद से ओवर में 13 रन बटोर लिए। 

लेफ्ट आर्म स्पिनर सायका इशाक ने पहली गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद डिवाइन को बांधकर रखा और ओवर में केवल 5 रन दिए। 

दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज ब्रंट ने कप्तान मंधाना को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नही दिया और ओवर में केवल 6 रन खर्च किए। 

पारी के पहले ही ओवर में मंधाना और डिवाइन की ओपनिंग जोड़ी ने आक्रमक तेवर दिखाते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से कुल 11 रन बटोर लिए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

मुंबई इंडियंस महिला- यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वॉन्ग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसा पैरी, दिशा कासत, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह। 
 

Created On :   6 March 2023 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story