पुरुषों की हार का महिलाओं ने लिया बदला, पाकिस्तान को दी 107 रन से मात
- गायकवाड ने अपने 10 ओवर के कोटे में मात्र 31 रन देकर 4 विकेट झटके
- स्नेह राणा और पूजा वस्त्रेकर के बीच अंत में 97 बॉल के भीतर 122 रनों की बड़ी साझेदारी हुई
डिजिटल डेस्क, बे ओवल। न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है, जहां उसने अपने पहले ही मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से पटखनी दी। भारत से मिले 245 रन के जवाब में राजेश्वरी गायकवाड की खतरनाक गेंदबाजी की आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रन पर ही सिमट गई।
गायकवाड के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने अपने 7 विकेट 100 से भी काम, मात्र 97 रन तक ही गवां दिए। इसकी वजह रही राजेश्वरी गायकवाड, जिन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में मात्र 31 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा झूलन और स्नेह राणा ने दो-दो वहीं दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने ही थोड़ा बहुत संघर्ष दिखाया। उन्होंने 30 रन बनाए, बाकी कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका।
पूजा-स्नेह ने भारत को संभाला
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी खराब रही, और सलामी बल्लेबाज मात्र 4 रन के टीम स्कोर पर शून्य बनाकर पवेलियन लौट गई, लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। मंधाना ने 52 वहीं दीप्ती ने 40 रन की पारी खेली।
लेकिन इसके बाद भारत ने अपने 5 विकेट सिर्फ 18 रनों के भीतर ही गंवा दिए, एक वक्त बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही टीम फिर से मुश्किलों में आ गई पर भारतीय टीम की ओर से अंत में पूजा वर्षाकर और स्नेह वर्मा ने धमाकेदार पारी खेली और अंत में शतकीय साझेदारी के दमपर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
दोनों ने शुरुआत में संभलकर खेला और आखरी ओवरों में ताबड़तोड़ प्रहार किया। स्नेह राना ने 48 बॉल में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल रहे। वहीं पूजा वस्त्रेकर ने 59 बॉल में 67 रन बनाए और 8 चौके जड़े।
स्नेह राणा और पूजा वस्त्रेकर के बीच अंत में 97 बॉल के भीतर 122 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, इसी के दम पर भारत 244 के स्कोर तक पहुंच पाई।
Created On :   6 March 2022 1:08 PM IST