क्या सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर पाएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर!
- किसी भी स्थिति से मैच निकालने में सक्षम है गुजरात की टीम
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पिछले दो स्कोर्स पर नजर डाले तो यह मुकाबला टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है क्योंकि उनके सामने होंगे लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, राशिद खान, यश दयाल और अल्जारी जोसफ। हालांकि, बेंगलुरु के पास भी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक कैसे बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद है लेकिन इन सबके बावजूद टीम रेड आर्मी पिछले दो मैचों में 115 और 68 रन पर ही सिमट कर रह गयी है।
फैंस अभी भी विराट के बल्ले से एक शानदार पारी की उम्मीद लगाए बैठे है, लेकिन खराब फॉर्म है कि जो पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही। लगातार दो बार गोल्डन डक लेकर पिछले मुकाबले में पोजीशन बदलकर ओपन करने आए विराट ने 7 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाए, लेकिन इस दौरान वह बॉल को बल्ले से मिडिल तक नहीं कर सके। कोहली अभी तक टूर्नामेंट में 16 की औसत से सिर्फ 128 रन बना सके है।
आरसीबी की इस दशा के लिए सिर्फ कोहली ही जिम्मेदार नहीं है, उनके कप्तान डु प्लेसिस और स्टार ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है। मैक्सवेल ने अब तक 8*, 26, 55, 23, 12 और 0 रन बनाए है वहीं इस बीच, पंजाब किंग्स के खिलाफ 88 और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 96 रनों की पारी को छोड़कर, फाफ डु प्लेसिस ने भी बल्लेबाजी में संघर्ष किया है, जहां वह 16, 8, 8, 5 और 23 रन की पारियां खेल पाए है। टीम के शीर्ष चार का औसत 21.90 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के 20.90 के बाद टूर्नामेंट में दूसरा सबसे खराब है।
किसी भी स्थिति से मैच निकालने में सक्षम है गुजरात के लड़ाके
पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बैठी गुजरात टाइटन्स ने मौजूदा टूर्नामेंट में लड़ने की हिम्मत बखूबी दिखाई है। गुजरात की तरफ से अभी तक सयुंक्त प्रयास देखने को मिला है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि टाइटन्स की सात जीत में से छह अलग-अलग खिलाड़ी है, जिन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राशिद खान, सभी ने अलग-अलग मैचों में नायक का रोल निभाया है।
बात करे पिछले और इससे पहले पंजाब के खिलाफ मुकाबले की तो इन में दोनों मैचों में लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अपना नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज करा लिया है।
पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद होने के बावजूद गुजरात को गति बनाए रखनी होगी ताकि वह शीर्ष-दो में स्थान सुनिश्चित कर सके।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
Created On :   30 April 2022 12:31 AM IST