क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी दिखेगा 'माही मैजिक'!
- कोहली फॉर्म में लौटे
- लेकिन रजत की लय बोनस
- चेन्नई के लिए युवाओं ने भरा दम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी रविंद्र जडेजा को हैंडओवर की, सीजन शुरू हुआ और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जीत के लिए तरस गई, 8 मैच और सिर्फ 2 जीत। 6 हार के बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ी और धोनी को फिर से संभालने के लिए कहा, बस इसके बाद क्या? महेंद्र सिंह धोनी आए और जीत लाए, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या कैप्टेन कूल इस सिलसिले को जारी रख पाएंगे क्योंकि अब एक हार भी प्लेऑफ के सारे दरवाजे बंद कर सकती है। येलो टीम के अभी भी 6 मैच बाकी है।
उधर, अपने पिछले दो मुकाबले हार चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जल्द-से-जल्द जीत की पटरी पर लौटना होगा क्योंकि गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ में एक जगह सुनिश्चित करने से मात्र एक जीत दूर है, जिसका मतलब सिर्फ तीन स्पॉट्स के लिए 8 टीमें टक्कर में होगी। हालांकि, लखनऊ सुपरजायंट्स (14 अंक) और राजस्थान रॉयल्स (12 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से सिर्फ 2-3 जीत दूर है।
चेन्नई के लिए युवाओं ने भरा दम
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ और डिवॉन कॉन्वे ने ओपनिंग में आकर जो तबाही मचाई, उससे निश्चित ही टीम के हौसले बुलंद होंगे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी निभाई, जो मौजूदा सीजन में किसी भी पोजीशन पर की गई सबसे बड़ी साझेदारी थी। गायकवाड़ थोड़ा अनलकी रहे और मात्र 1 रन से अपना शतक चूक गए वहीं डिवॉन कॉन्वे ने धीमी शुरुआत के बाद अंतिम ओवर्स में पावर-हिटिंग की और अपनी टीम के लिए नाबाद 85 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में युवा मुकेश चौधरी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे है। पिछले मुकाबले में उन्होंने पहले शुरुआती ओवर्स में दो विकेट निकालकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया और फिर मैच के अहम पड़ाव पर दो और विकेट निकालकर मैच में अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।
पिछले मैच में सीएसके अपने प्लान के तहत खेलती नजर आई, धीमी शुरुआत करें, बीच के ओवरों में तेजी लाएं, और डेथ ओवरों में पूरी जान लगा दे।
कोहली फॉर्म में लौटे, लेकिन रजत की लय बोनस
अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पिछला मैच हारने के बावजूद, डु प्लेसिस की टीम के लिए कुछ पॉजिटिव पहलू भी थे। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने आखिरकार अर्धशतक जड़ा, लेकिन रजत पाटीदार का अर्धशतक ज्यादा बड़ी कहानी थी।
हालांकि, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के साथ उनकी गेंदबाजी अच्छी है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी को अब बेहतर करने की जरूरत है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस दो मैचों को छोड़कर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है, उनके 278 में से 184 रन सिर्फ दो पारियों में आए। वह इस सीजन की दस पारियों में पांच बार सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए हैं।
सुपर किंग्स के खिलाफ, रॉयल चैलेंजर्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बल्लेबाजी को बेहतर करना होगा क्योंकि अब टीम के सिर्फ 4 मैच ही बाकी है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोईन अली / ड्वेन ब्रावो / मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
Created On :   4 May 2022 12:25 AM IST