गेंदबाज हमेशा से रहे दोनों टीम के बीच जीत का अंतर, क्या टेस्ट सीरीज में मुख्य हथियार साबित होगें ये चार गेंदबाज

India vs South Africa: Will Indian Pace attack destroy the batting order of hosts?
 गेंदबाज हमेशा से रहे दोनों टीम के बीच जीत का अंतर, क्या टेस्ट सीरीज में मुख्य हथियार साबित होगें ये चार गेंदबाज
भारत बनाम साउथ अफ्रीका  गेंदबाज हमेशा से रहे दोनों टीम के बीच जीत का अंतर, क्या टेस्ट सीरीज में मुख्य हथियार साबित होगें ये चार गेंदबाज
हाईलाइट
  • 26 दिसंबर को सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा पहला टेस्ट

डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। इन दिनों भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां वह तीन-तीन मैचों की टेस्ट एवं वन-डे सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को सेंचुरियन के मैदान पर होगी, जहां दोनों टीमें "बॉक्सिंग डे" टेस्ट मैच में एक दूसरे का सामना करेंगी। 

आपको बता दे भारत साउथ अफ्रिका को उसके घर में एक भी बार नहीं हरा पाया है, लेकिन इस बार भारतीय टीम के पास साउथ अफ्रिका को उसके घर में हराने का सुनहरा मौका है क्योंकि अभी तक दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गेंदबाजी ही हमेशा दोनों टीम के बीच हार-जीत का अंतर रही है और इस बार भारत के सभी गेंदबाज लय में नजर आ रहें हैं। 

मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये 4 गेंदबाज भारतीय टीम के की-बॉलर साबित हो सकते हैं।    

मोहम्मद शमी

IND vs ENG : मोहम्मद शमी Test Series में इस खास रिकॉर्ड प

मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां 5 टेस्ट खेले, जिसमें 21 विकेट अपने नाम किये हैं। शमी ने सबसे पहले 2013 में साउथ अफ्रीका दौरा किया था। शमी ने पिछले 4 टेस्ट में 15 विकेट झटके हैं। 

ईशांत शर्मा

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ईशांत शर्मा साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट सीरीज  से बाहर

शमी के बाद दूसरा नंबर ईशांत शर्मा का है। मौजूदा टीम में शामिल वे दूसरे विकेट-टेकर गेंदबाज हैं। 2010 में पहली बार साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाले ईशांत ने अब तक यहां 7 टेस्ट खेले, जिसमें 20 विकेट झटके हैं। यदि मौजूदा फॉर्म की बात करें तो पिछले दो टेस्ट में उन्हें विकेट जरूर नहीं मिले, लेकिन उससे पहले के दो मैच में 8 विकेट झटके थे। यह दोनों ही मैच विदेश में खेले गए थे।

जसप्रीत बुमराह 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, ये है वजह - jasprit  bumrah released from india squad on personal request ahead of 4th test  against england tspo - AajTak

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का यह दूसरा साउथ अफ्रीका दौरा है। इससे पहले उन्होंने 2018 के दौरे पर तीन टेस्ट खेले थे। तब बुमराह ने 14 विकेट लिये थे । इस बार उनके पास फिर से जलवा दिखाने का मौका है।

रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट के आंकड़े को कब हासिल करेंगे रविचंद्रन अश्विन,  दिग्गज स्पिनर ने खुद किया खुलासा

तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर अब तक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन टीम इंडिया को इस बार उनसे काफी उम्मीदें है। साउथ अफ्रीका में अश्विन ने अब तक सिर्फ 3 ही टेस्ट खेले, जिसमें 7 विकेट लिए हैं। जबकि इससे पहले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने यहां 4 मैच में 18 और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 12 टेस्ट में 45 विकेट लिए हैं। 

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय गेंदबाज 

अनिल कुंबले    -  12 मैच, 45 विकेट
जवगल श्रीनाथ  -   8 मैच, 43 विकेट
जहीर खान      -   8 मैच, 30 विकेट
एस श्रीसंत       -   6 मैच,  27 विकेट 
मोहम्मद शमी  -   5 मैच, 21 विकेट
ईशांत शर्मा     -   7 मैच, 20 विकेट 

Created On :   22 Dec 2021 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story