रन-आउट हुए विराट कोहली तो निराश नजर आए फैंस, वायरल हो रहे रिएक्शंस 

When Virat Kohli got run out, the fans looked disappointed, the reactions going viral
रन-आउट हुए विराट कोहली तो निराश नजर आए फैंस, वायरल हो रहे रिएक्शंस 
आईपीएल 2022 रन-आउट हुए विराट कोहली तो निराश नजर आए फैंस, वायरल हो रहे रिएक्शंस 
हाईलाइट
  • मैच का सबसे बड़ा मोमेंट था विराट कोहली का रन-आउट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मैच किसी इमोशनल रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं था, जहां यूजी चहल 8 साल RCB के लिए खेलने के बाद, उसी के खिलाफ खेलते हुए नजर आए वहीं दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने शानदार बल्लेबाजी कर राजस्थान के मुंह से जीत छीन ली। 

IPL 2022: Shahbaz Ahmed  Dinesh Karthik shine as RCB stun Rajasthan Royals

लेकिन मैच का सबसे बड़ा मोमेंट था विराट कोहली का रन-आउट। संजू सैमसन के शानदार थ्रो को चहल ने भुनाया और अपने पुराने कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

Virat Kohli

इसके बाद स्टैंड्स में मौजूद कोहली के फैंस का मुंह लटक गया। उनका यह रिएक्शन देखने लायक था, जिस तरह कोहली आउट हुए, वो देख फैन्स पूरी तरह हैरान रह गए। 

Runout kohli

इस दौरान एक लड़की का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है, जिसने विराट के आउट होने के बाद माथा पकड़ लिया। 

Virat Kohli Fans Reaction

लेकिन अंतिम ओवरों में जब दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तब यहीं फैंस स्टैंड्स में खुशी से झूमते हुए नजर आए। 

fa

बता दें, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जोस बटलर (70 रन,47 गेंद) और शिमरॉन हेटमायर (42 रन, 31 गेंद)  की पारियों के दम पर बैंगलोर के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा था। 

IPL 2022: Rajasthan Royals post 169/3 against RCB after late onslaught by  Hetmyer  Buttler

जवाब में एक समय 87 पर पांच विकेट गवां चुकी RCB की टीम को दिनेश कार्तिक (44 रन,23 गेंद) और शाहबाज अहमद (45 रन, 26 गेंद) ने संभाला और तूफानी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

KCFHSYGFUGSBD

टूर्नामेंट में RCB की यह दूसरी जीत है जबकि RR की पहली हार। पॉइंट्स टेबल में अभी भी राजस्थान पहले स्थान बार बनी हुई है जबकि बेंगलुरु अभी आठवें पायदान पर है। 

Virat Kohli Out Fans Reaction

Created On :   6 April 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story