ये क्या पहनकर गेंदबाजी कर रहा था पंजाब किंग्स का गेंदबाज?
- इंजरी से बचने के लिए लगाया शील्ड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2022 का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब की टीम ने इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज ऋषि धवन को प्लेइंग-11 में शामिल किया। लेकिन जब वह गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने कोरोना से बचाव जैसा शील्ड पहना हुए था, जिसके बाद दर्शक तो क्या कमेंटेटोरों तक के मन में यह सवाल उठा कि आखिर ऋषि ने ये क्या पहना हुआ है ?
What was Rishi dhawan wearing while bowling?#CSKvsPBKS #PBKSvsCSK #rishidhawan #IPL2022 #TATAIPL #TATAIPL2022 @IPL pic.twitter.com/Xlrqz1Ic7g
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 25, 2022
इंजरी से बचने के लिए लगाया शील्ड
ऋषि धवन ने जो पहना हुआ था, उसका लुक कुछ कोरोना शील्ड जैसा था, लेकिन उन्होंने ये शील्ड कोरोना से बचने के लिए नहीं बल्कि नाक बचाने के लिए पहना हुआ था। दरअसल, ऋषि धवन की नाक में चोट लगी है, प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उन्हें लगी तो उनकी नाक डिस्लोकेट हो गई, जिसके बाद उन्हें एक छोटी सी सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसे और नुकसान के किसी भी खतरे से बचाने के लिए उन्होंने इसे पहना है।
Rishi Dhawan has a nose injury, he dislocated it when a ball hit him during practice and had to go through a minor surgery. To protect it from any further risk of damage, he is wearing it.#PBKSvsCSK #CSKvsPBKS #CSKvPBKS #PBKSvCSK #CSK #PBKS #WhistlePodu #RishiDhawan #IPL2022 pic.twitter.com/wTQrNIeDfT
— Unique For Life▫️ (@UniqueForLife_) April 25, 2022
धवन ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की 59 गेंदों पर खेली गई 88 रन की पारी के दम पर चेन्नई के सामने 188 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। धवन ने भानुका राजपक्षे के साथ मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों को खूब छकाया और दूसरे विकेट के लिए मात्र 69 गेंदों पर 110 रन की साझेदारी कर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की नींव रखी। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को डीजे ब्रावो ने भानुका राजपक्षे को शिवम दुबे हाथों कैच कराकर तोड़ा। राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए टूर्नामेंट में पहली शतकीय साझेदारी थी।
ऐसा है टीम का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन सीजन के पहले हाफ में कुछ खास नहीं रहा है और टीम 7 में से 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। पंजाब को बल्लेबाजी के दौरान अब थोड़ा रक्षात्म क्रिकेट खेलने की भी आवश्यकता है क्योंकि अभी तक देखा गया है कि लगातार गिरते विकेटों के बीच भी उनके बल्लेबाज अटैक करने को देखते है यहीं कारण रहा है कि या तो टीम ने 180+ का स्कोर किया है या फिर सिर्फ 115-140 के बीच ही उनकी टीम सिमट कर रह गयी।
पावरप्ले के बाद किंग्स ने लगभग हर मैच में लय गंवाई है और उसके बाद क्लस्टर में विकेट गंवाए है। उन्होंने बीच के ओवरों (29) में सबसे ज्यादा और डेथ ओवरों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट गंवाए हैं।
Created On :   25 April 2022 10:27 PM IST