रीस टॉप्ली और रजत पाटिदार की जगह आरसीबी में शामिल हुए वेन पार्नेल और वैशाक विजय कुमार

Wayne Parnell and Vaishak Vijay Kumar join RCB in place of Ris Topley and Rajat Patidar
रीस टॉप्ली और रजत पाटिदार की जगह आरसीबी में शामिल हुए वेन पार्नेल और वैशाक विजय कुमार
आईपीएल 2023 रीस टॉप्ली और रजत पाटिदार की जगह आरसीबी में शामिल हुए वेन पार्नेल और वैशाक विजय कुमार

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरू। विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का 16वां सीजन खिलाड़ियों के लिए बेहद खराब गुजर रहा है। जहां टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कई टीमों के अहम खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए। वहीं अभी टूर्नामेंट को शुरु हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ और कई टीमों के अहम खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इन चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विदेशी तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली और भारतीय बल्लेबाज रजत पाटिदार का नाम भी जुड़ गया। दोनों ही खिलाड़ी इंजरी की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। अब आरसीबी की टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान किया है। 

वेन पार्नेल ने किया रिस टॉप्ली को रिप्लेस

सीजन के पहले मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हुए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की जगह आरसीबी ने लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट के रुप में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को अपनी टीम में शामिल किया है। जबकि सीजन की शुरुआत से पहले चोटिल हुए मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटिदार की जगह टीम ने एक और तेज गेंदबाज वैशाक विजय कुमार को मौका दिया है। 

दो तेज गेंदबाजों को किया टीम में शामिल

आरसीबी की टीम ने एक तेज गेंदबाज और एक बल्लेबाज की जगह दो तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है। जहां पेन पार्नेल लिमिटेड ओवर्स स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं, वहीं युवा विजय कुमार ने भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। पार्नेल ने आईपीएल में अब तक 26 मुकाबले खेल है जिसमें कुल 26 विकेट चटकाए हैं। जबकि विजय कुमार का यह डेब्यू सीजन होने वाला है। 

कंधे और एड़ी की चोट की वजह से बाहर हुए दोनों खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में फिल्डिंग के वक्त रीस टॉप्ली अपने कंधे को चोटिल कर बैठे थे। उस वक्त उनकी यह चोट बहुत अधिक गंभीर नहीं लगी लेकिन बाद में स्कैन करने पर पता चला कि उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है। जिसकी वजह से टॉप्ली अब अपने घर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। जबकि युवा मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटिदार एड़ी की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।  

Created On :   7 April 2023 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story