केपटाउन में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली!

Virat Kohli will overtake Rahul Dravid in Cape Town!
केपटाउन में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली!
भारत बनाम साउथ अफ्रीका केपटाउन में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली!
हाईलाइट
  • बेटी के पहले बर्थडे के मौके पर खेलेंगे कोहली

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। साउथ अफ्रीका दौरे की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बुधवार (11 जनवरी) को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा। पीठ में जकड़न के कारण पिछला मैच मिस करने के बाद कप्तान विराट कोहली, मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है।

उनकी अनुपिस्थति में टीम जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच सात विकेट से हार गई थी। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और अब कोहली की नजरें दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को पहली टेस्ट सीरीज पर कब्जा कराने पर होगी। इससे पहले भारतीय टीम ने सेंचुरियन में मेजबान टीम को 113 रन से शिकस्त दी थी।  

इस साब के बीच विराट कोहली अपने 99वें मैच में अफ्रीकी धरती पर एक खास मुकाम हासिल कर सकते है। वह 14 रन बनाते ही पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने साउथ अफ्रीका में अभी तक 50 के औसत से  611 रन बनाए हैं तो वहीं द्रविड़ के नाम 624 रन हैं। 

दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकले है। उन्होंने 15 मैचों में 46.44 की औसत से 1161 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर वी.वी. एस लक्ष्मण और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मौजूद है, जिन्होंने क्रमशः 566 और 506 रन बनाए है। 

बेटी के पहले बर्थडे के मौके पर खेलेंगे कोहली

कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी वमिका के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे। पिछली साल 11जनवरी को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ था। 

Created On :   10 Jan 2022 11:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story