रिकॉर्ड्स के महानायक कोहली ने बनाया एक और विराट रिकॉर्ड, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
- विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे किए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुए दिल्ली टेस्ट में अपने घरेलू मैदान पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। दिल्ली टेस्ट की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे किए। विराट ने अपनी 549वीं इंटरनेशनल पारी में यह मुकाम हासिल करते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
विराट ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे
दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 115 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 39 रनों पर अपने ओपनिंग बल्लेबाजों को गवां दिया था। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा का साथ देने आए विराट कोहली ने 20 रनों की अहम पारी खेली। अपनी इस पारी में 8वां रन लेते ही विराट ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन पूरे किए। विराट ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया। सचिन ने 577 पारियों में 25000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
इन छह दिग्गजों ने हासिल किया यह मुकाम
इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन बनाने वाले विराट दुनिया के छठे बल्लेबाज बने। विराट से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर (577 पारियां), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (588 पारियां), साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (594 पारियां), इसके अलावा श्रीलंका के कुमार संगाकार (608 पारियां) और महेला जयवर्धने (701 पारियां) इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं।
मॉर्डन ग्रेट हैं विराट कोहली
विराट कोहली क्रिकेट के मॉर्डन दुनिया के बेताज बादशाह हैं। 34 साल के विराट ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। पिछले 15 सालों में विराट ने 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 48.49 की औसत से 8195 रन, 57.70 की औसत से 12809 रन और 52.74 की औसत से 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 75 इंटरनेशनल शतक ठोके हैं।
Created On :   19 Feb 2023 4:30 PM IST