कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ा, वनडे में दूसरे सर्वोच्च भारतीय स्कोरर बने

कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ा, वनडे में दूसरे सर्वोच्च भारतीय स्कोरर बने
हाईलाइट
  • गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए थे
  • विराट ने 239 वनडे मैचों में 11406 रन बनाए

डिजिटल डेस्क। भारतीय कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ते हुए वनडे में दूसरे सर्वोच्च भारतीय स्कोरर बन गए है। विराट के 238 मैचों में 11406 रन हो गए हैं और वह वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय सर्वोच्च स्कोर बन गए हैं। गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए थे। 

कोहली से आगे अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने 463 मैचों की 451 पारियों में 18426 रन बनाए हैं। कोहली अगर इस तरह बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं तो वह एक दिन जरूर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

कप्तान कोहली ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में 78 रन बनाते ही गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने 125 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के के सहारे 120 रन की शतकीय पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 8वां और करियर का 42वां शतक भी पूरा किया। कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 रन भी पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच रन औसत
सचिन तेंदुलकर 463 18426 44.83
विराट कोहली 238 11406 59.82
सौरव गांगुली 311 11363 41.02
राहुल द्रविड़ 344 10889 39.17
महेंद्र सिंह धोनी 347 10599 50.23

Created On :   12 Aug 2019 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story