क्रिकेट: कोहली का खराब फॉर्म जारी, पिछली 5 पारियों में 48 रन ही बना सके
- कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली पांच पारियों में सिर्फ 48 रन ही बना पाए हैं
- तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में कोहली सिर्फ 204 रन ही बना सके
- पिछली 21 पारियों (टेस्ट
- वनडे और टी-20) में कोहली नहीं लगा पाए हैं शतक
डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ मैचों में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में 3 रन बनाकर आउट हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली पांच पारियों में वह सिर्फ 48 रन ही बना पाए हैं।
कोहली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी सिर्फ 21 रन ही बना सके थे। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर कोहली सिर्फ एक बार ही 50 का आंकड़ा पार कर सके हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने कुल 75 रन बनाए। वहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चार मैचों में वह कुल 105 रन ही बना पाए थे।
पिछली 10 पारियों में वे सिर्फ 204 रन ही बना सके कोहली
वहीं पिछली 21 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में कोहली शतक भी नहीं लगा पाए हैं। तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों की बात करें, तो वे सिर्फ 204 रन ही बना सके हैं। उन्होंने कोलकाता में पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद से वह शतक नहीं लगा पाए हैं। कोहली की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।
Created On :   29 Feb 2020 11:27 AM IST