विराट कोहली ने खेली मेराथन पारी, 571 रनों पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई बढ़त

Virat Kohli played marathon innings, Indian team all out for 571 runs, lead over Australia
विराट कोहली ने खेली मेराथन पारी, 571 रनों पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई बढ़त
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट विराट कोहली ने खेली मेराथन पारी, 571 रनों पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई बढ़त
हाईलाइट
  • विराट कोहली ने 186 रनों की मेराथन पारी खेली

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पहली पारी में विशाल टोटल हासिल किया। भारत ने विराट कोहली की 186 रनों की मेराथन पारी के बदौलत अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 3 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 88 रन पीछे है। हेड 3 और कुह्नमैन शून्य रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। 

विराट कोहली ने खेली मेराथन पारी 

तीसरे दिन के आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक के साथ दिन खत्म किया था। चौथे दिन की शुरुआत में बल्लेबाजी करने उतरे विराट ने धीरे-धीरे अपनी पारी आगे बढ़ाई और जडेजा के साथ 64 रनों की साझेदारी की। लेकिन सेट हो चुके रवींद्र जडेजा 28 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी कर भारत को 400 रनों के करीब पहुंचाया। केएस भरत अपने पहले अर्धशतक से चुके और 44 रन बनाकर आउट हो गए। भरत के बाद विराट को अक्षर साथ मिला और टी तक दोनों बल्लेबाजों ने भारत मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया। इसी बीच विराट कोहली ने अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया और तीन साल के इंतजार को खत्म किया।  

अक्षर ने खेली ताबड़तोड़ पारी 

दिन के तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरे दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जमकर बसरे और तेजी रन जोड़े। इस बीच विराट कोहली ने अपने 150 रन पूरे किए जबकि अक्षर पटेल ने सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। तेजी से रन बनाने की कोशिश में अक्षर अपने पहले टेस्ट शतक से चुक गए और 79 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। अक्षर के आउट होने के बाद तेजी से रन जोड़ने की कोशिश में भारतीय पारी जल्द ही सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए और पहली पारी की तुलना में ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त हासिल की। विराट कोहली अपने सातवीं डबल सेंचूरी से चूके और 186 रन के निजी स्कोर पर भारतीय पारी के आखिरी विकेट के रुप में पवेलियन लौटे।   

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी। 

ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लायन। 
 

Created On :   12 March 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story