दोस्ताना माहौल में मिले टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी, मैच से पहले मैदान पर नजर आई विराट कोहली और बाबर आजम की केमिस्ट्री

Virat Kohli meet Pakistani skipper Babar Azam before high voltage game
दोस्ताना माहौल में मिले टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी, मैच से पहले मैदान पर नजर आई विराट कोहली और बाबर आजम की केमिस्ट्री
एशिया कप 2022 दोस्ताना माहौल में मिले टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी, मैच से पहले मैदान पर नजर आई विराट कोहली और बाबर आजम की केमिस्ट्री
हाईलाइट
  • 28 अगस्त को होने जा रहा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को होने जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने जबरदस्त तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को दोनों ही टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आए। लेकिन मैच के दौरान मैदान पर  जद्दोजेहद से पहले एक बार फिर दोनों देशों के खिलाड़ी काफी शांत और दोस्ताना अंदाज में नजर आए। 

प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मिले। उन्होंने बाबर से हाथ मिलाया और पीठ ठोंककर उनका हौसला भी बढ़ाया।

इस शानदार मोमेंट को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। कोहली के अलावा इस वीडियो में हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अर्शदीप सिंह सहित अन्य खिलाड़ी भी नजर आए।

इस दौरान युजवेंद्र चहल और हार्दिक ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से मुलाकात की।

पहले भी बढ़ा चुके हैं एक दूसरे का हौसला 

मैदान पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बेशक पारा हाई कर देता है, लेकिन मैदान के बाहर ये प्रतिद्वंदिता दोस्ती में तब्दील होते हुए कई बार नजर आई है। विराट कोहली इन दिनों अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है। लगातार खराब प्रदर्शन के बीच बाबर आजम ने विराट कोहली का मनोबल बढ़ाया था। उन्होंने कोहली के लिए एक पोस्ट कर लिखा, " समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें।"

बाबर के इस पोस्ट की तारीफ दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने की। इस पोस्ट पर विराट ने जवाब देते हुए लिखा था, "धन्यवाद, आगे बढ़ते रहें और चमकते रहें। आपको शुभकामनाएं।"

बता दें, बाबर इस समय दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल हैं। 
 

 

Created On :   25 Aug 2022 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story