कोहली की नजर रिकी पोंटिंग के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी करने पर

Virat Kohli eyeing Ricky Pontings Test record
कोहली की नजर रिकी पोंटिंग के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी करने पर
कोहली की नजर रिकी पोंटिंग के टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी करने पर
हाईलाइट
  • एक शतक लगाते ही कोहली एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे
  • कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में कुल 18 टेस्ट शतक जड़े हैं
  • जबकि पोंटिंग के 19 शतक हैं

डिजिटल डेस्क, एंटीगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नजर एक नए रिकॉर्ड पर होगी। कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में कुल 18 टेस्ट शतक जड़े हैं। अगर वह एक शतक और लगा देते हैं तो एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग (19) की बराबरी कर लेंगे।

पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा और कोहली के पास मौका होगा कि, वह एक नया रिकॉर्ड स्थापित करें। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ इस सूची में टॉप पर मौजूद हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में कुल 25 शतक जड़े हैं, इनमें से 56 टेस्ट मैचों में 17 शतक देश के बाहर बनाए गए हैं। कुल मिलकार कोहली के नाम 25 शतक हैं जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। भारत ने इससे पहले खेले गए टी-20 और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की।

Created On :   21 Aug 2019 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story