विराट कोहली ने T-20 टीम की कप्तानी छोड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी

कैप्टन का बड़ा फैसला विराट कोहली ने T-20 टीम की कप्तानी छोड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी
हाईलाइट
  • विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विराट कोहली ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि वह दुबई में टी 20 विश्व कप के बाद टीम के टी 20 कप्तान के रूप में पद छोड़ रहे हैं। कोहली ने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट करते हुए कहा कि वर्क लोड ज्यादा है। वे बेटिंग पर ध्यान देना चाहते हैं। बता दें कि कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा टी 20 के नए कप्तान हो सकते हैं। कोहली वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे।

 

 

कोहली ने ट्वीट में क्या लिखा
कोहली ने चिट्ठी में लिखा, "मैं बेहद सौभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का भी मौका मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का साथ देने वाले हर एक इंसान को मैं शुक्रिया कहता हूं। टीम के लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हमारी जीत की प्रार्थना करने वाले हर भारतीय के बिना मैं ये नहीं कर सकता था।" "मैं यह समझ रहा हूं कि वर्क लोड बेहद अहम होता है। मैं पिछले 8-9 साल से तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं और 5-6 साल से लगातार कप्तानी भी कर रहा हूं। मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए। टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को अपना सबकुछ दिया। आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर मैं टी-20 टीम में अपना योगदान जारी रखूंगा।"

Created On :   16 Sept 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story