विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम, रोहित हो सकते है भारत के टेस्ट कप्तान
- रोहित हो सकते है भारतीय टेस्ट टीम के भी कप्तान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने खिलाड़ियों के वर्कलोड और मानसिक संतुलन को ठीक रखने के लिए, BCCI ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में अर्धशतक जमाने वाले विराट कोहली और ऋषभ पंत को आखरी टी-20 और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ब्रेक दे दिया है और आने वाले क्रिकेट कार्यक्रम में भी बोर्ड नियमित तौर पर तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों के ब्रेक, रोटेशन पॉलिसी के तहत सुनिश्चित करेगा।
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "कोहली शनिवार सुबह अपने घर चले गए। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। BCCI ने फैसला किया था कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले रेगुलर खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा, जिससे उनका वर्कलोड मैनेज हो सके और मानसिक सेहत का ध्यान रखा जा सके।"
24 फरवरी को होगी भारत-श्रीलंका सीरीज की शुरुआत
आपको बता दें वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करेगी। श्रीलंका भारत के साथ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा। बोर्ड ने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान पहले ही कर दिया है। श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में पहले टी-20 मैच के साथ होगी। बाकी दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
रोहित को मिलेगी टेस्ट टीम की कमान?
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने अपने बयान में बताया था कि सिलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच सब चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम के कप्तान बनें। उन्होंने कहा था कि रोहित के टेस्ट कप्तान बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए टीम के चयन के बाद किया जाएगा। रोहित वाइट-बॉल क्रिकेट में भारत के फुल-टाइम कप्तान है।
Created On :   19 Feb 2022 1:41 PM IST