नहीं थमी विराट और नवीन उल हक के बीच की तकरार, खेल के मैदान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंची जंग, इंस्टाग्राम पर दोनों की स्टोरी से गर्माया क्रिकेट का माहौल

Virat and Naveens fight reached social media, posts of both the players went viral
नहीं थमी विराट और नवीन उल हक के बीच की तकरार, खेल के मैदान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंची जंग, इंस्टाग्राम पर दोनों की स्टोरी से गर्माया क्रिकेट का माहौल
आईपीएल 2023 नहीं थमी विराट और नवीन उल हक के बीच की तकरार, खेल के मैदान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंची जंग, इंस्टाग्राम पर दोनों की स्टोरी से गर्माया क्रिकेट का माहौल
हाईलाइट
  • विराट और गौतम की 100 प्रतिशत जबकि नवीन की 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक लो-स्कोरिंग मुकाबले का पारा बेहद अधिक हाई हो चुका था। बैंगलोर की टीम ने मुकाबले को 18 रनों से अपने नाम किया, लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद जो हुआ उसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। दरअसल, मैच के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक आपस में भिड़ गए। मैच खत्म होने के बाद भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कहा-सुनी हो गई। जिसके बाद यह मामला विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर तक पहुंच गया और दोनों के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली। हालांकि बीसीसीआई ने सभी पर एक्शन लेते हुए उनकी मैच फीस काटी है। 

सोशल मीडिया पर भी जारी है दोनों की लड़ाई

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैदान पर हुई यह बहस सोशल मीडिया पर भी जारी है। जहां मुकाबले के बाद विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "जो भी कुछ हम सुनते हैं, वे विचार होते हैं, तथ्य नहीं। हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं।"

जबकि मैच खत्म होने के करीब 12 घंटे बाद नवीन उल हक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आपको वहीं मिलना चाहिए जो आप डिजर्व करते हो, यही होना चाहिए और यही चलता है।" दोनों ही खिलाड़ियों की इन लाइन्स को मुकाबले में हुई लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। 

दोनों खिलाड़ियों के बयान

दोनों खिलाड़ियों की बयानबाजी यहीं तक सिमित नहीं रही। दरअसल, इस जीत के बाद आरसीबी की पूरी टीम ड्रेसिंग रुम मे सेलिब्रेट कर रही थी। जिसका वीडियो आरसीबी के ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में विराट कोहली अपने कपड़े बदलते दिखाई दे रहे हैं और वह कह रहे हैं, "अगर आप देने का दम रखते हैं, तो वापस लेना होगा आपको। वरना किसी को दो ही नहीं।" विराट अपने इस बयान से सीधे-सीधे लखनऊ की टीम की ओर इशारा कर रहे हैं जिन्होंने बैंगलोर को चिन्नास्वामी में हराने के बाद बेहद ही आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले के बाद नवीन उल हक ने कहा "वह यहां आईपीएल खेलने के लिए आए हैं, किसी की गाली सुनने के लिए नहीं।" नवीन भी अपने इस बयान से सीधे-सीधे विराट कोहली पर निशाना साध रहे हैं। 

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, लखनऊ की पारी के दौरान विराट कोहली शुरू से ही एग्रेसिव नजर आ रहे थे। विराट लखनऊ के हर विकेट के बाद बेहद की आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखाई दिए। वहीं जब आरसीबी की टीम लखनऊ पर पूरी तरीके से हावी थी और नवीन उल हक मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी विराट कोहली ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नवीन के खिलाफ बाउंसर गेंद फेंकने का इशारा किया। जिसके बाद विराट और नवीन के बीच बहस शुरु हो गई और अंपायर समेत नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा को बीच-बचाव करने आना पड़ा। 

लेकिन विराट कोहली ने जाते-जाते अपने जूते से मिट्टी निकालते हुए नवीन की ओर इशारा किया। जिसकी वजह से मामला और आगे बढ़ गया और यह मैच खत्म होने के बाद भी जारी रहा। तब कस्टमरी हैंडशेक के दौरान लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और नवीन की तरफ से अच्छा व्यवहार देखने को नहीं मिला। जहां उन दोनों ने कोहली का हाथ झटक दिया और नवीन एक बार फिर से उनके साथ भिड़ गए। जिसके बाद आग-बबूला दिखाई दे रहे गौतम गंभीर भी इस बहस में शामिल हो गए और दोनों भारतीय खिलाड़ियों में एक तीखी बहस होने लगी। लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को अलग कर मामले को शांत कराया। 

Created On :   2 May 2023 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story