एक दिन में दो टीमें हुई लोएस्ट टोटल पर ऑलआउट, तमिलनाडू की टीम ने रचा इतिहास

Two teams all out on lowest total in a day
एक दिन में दो टीमें हुई लोएस्ट टोटल पर ऑलआउट, तमिलनाडू की टीम ने रचा इतिहास
क्रिकेट का यादगार दिन एक दिन में दो टीमें हुई लोएस्ट टोटल पर ऑलआउट, तमिलनाडू की टीम ने रचा इतिहास
हाईलाइट
  • तमिलनाडू की टीम ने महज सात ओवरों में 13 छक्को की मदद से 108 रन बना दिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त दुनिया भर में क्रिकेट के कई टूर्नामेंट्स खेले जा रहे हैं, फैंस अलग-अलग फॉर्मेट में रोमांटक मुकाबलों का मजा उठा रहे हैं। इसी क्रम में क्रिकेट इतिहास के लिए शुक्रवार 16 दिसंबर का दिन बड़ा ही रोमांचक रहा। जहां अलग-अलग टूर्नामेंट्स में कुछ अजीबो-गरीब स्कोर्स देखने को मिले। कोई टीम महज 15 रनों पर ढेर हो जा रही है तो कोई 25 रनों पर। वहीं कोई टीम टेस्ट फॉर्मेट में  केवल 7 ओवर में 108 रन बना दे रही है। आइए जानते हैं क्रिकेट के मैदान पर हुए इन यादगार लम्हों के बारे में- 

सिडनी थंडर्स हुए 15 रनों पर ढेर 

ऑस्ट्रेलिया का घरेलु टी-20 टूर्नामेंट बीग बैश लीग का 12वां सीजन खेला जा रहा है। सीजन के 5वें मुकाबले में सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में सिडनी थंडर्स की टीम ने एक शर्मानाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स द्वारा दिए गए 140 रनों का पीछा करने उतरी थंडर्स की टीम पावरप्ले के अंदर ही महज 15 रनों पर ढेर हो गई। स्ट्राइकर्स की टीम ने यह मुकाबला 124 रनों से अपने नाम किया। मैच के हीरो मैट हेनरी रहे जिन्होंने महज 2.5 ओवरों में 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए। थंडर्स का यह स्कोर टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के नाम था जिसकी पूरी टीम महज 21 रनों पर सिमट गई थी। 

25 रनों पर सिमटी नागालैंड की पूरी टीम 

शुक्रवार का दूसरा सबसे अजीब स्कोर रणजी ट्रॉफी के उत्तराखंड बनाम नागालैंड के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला। दूसरी पारी में नागालैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड पर 107 रनों की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम ने 306 रनों पर अपनी पारी घोषित की और नागालैंड को चौथी पारी में 200 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन नागालैंड की पूरी टीम महज 25 रनों पर ढेर हो गई। टीम के सात बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके। इस मैच के हीरो स्वप्निल सिंह रहे जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए। उत्तराखंड की टीम ने यह मुकाबला 174 रनों से अपने नाम किया। नागालैंड का यह टोटल रणजी ट्रॉफी इतिहास का चौथा सबसे कम स्कोर है। 

तमिलनाडू ने मचाया तहलका 

वहीं रणजी ट्रॉफी के ही एक और मुकाबले में तमिलनाडू और हैदराबाद की टीम आमने-सामने थी। मुकाबले में तमिलनाडू की टीम ने दूसरी पारी में 500 से अधिक रन बनाकर 115 रनों की बढ़त दर्ज की। मैच के आखिरी दिन हैदराबाद की टीम तीसरी पारी में 258 रनों पर ढेर हो गई। मैच के अंतिम 40 मिनटों में तमिलनाडू की टीम को 144 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन हैदराबाद की टीम ने सारे ओवर तेज गेंदबाजों से कराकर महज 7 ओवर की गेंदबाजी की। इन सात ओवरों में तमिलनाडू के ओपनर्स जगदीसन और सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज सात ओवरों में 13 छक्को की मदद से 108 रन बना दिए। जगदीसन ने महज 22 गेंदों पर 8 छक्के की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली। बावजूद इसके यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।  

 

Created On :   17 Dec 2022 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story