लगातार खराब प्रदर्शन के बाद ट्रोल हुआ यह खिलाड़ी, आईपीएल से पहले दिया था बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, जयपुर। आईपीएल का 16वां सीजन अपने पूरे रंग में आ चुका है। सारी टीमों की तरफ से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। राजस्थान ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए पावर प्ले में ताबड़तोड़ ढंग से बल्लेबाजी की। लेकिन पावरप्ले के ठीक बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए एक के बाद एक तीन झटके देकर राजस्थान की पारी पर लगाम लगाई।
इस बीच राजस्थान के लिए चौथे नंबर पर उतरे रियान पराग पर सबकी निगाहें टिकी रही। गौरतलब हो कि सीजन शुरू होने से पहले रियान ने यह बयान दिया था कि इस सीजन में उन्हें ऐसा लगता है कि वो किसी एक मैच के एक ओवर में 4 छक्के लगाएंगे। ऐसा अति आत्मविश्वास से भरा बयान क्रिकेट में देना कभी भी अच्छा नहीं माना जाता और यही वजह है कि लगातार तीसरे मैच में बल्ले से फ्लॉप होने के बाद रियान ट्विटर पर बहुत ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें बिगेस्ट फ्राड ऑफ आईपीएल भी कहा। इसके अलावा कई तरह-तरह के यूनिक मीम्स रियान पराग को ट्रोल करते हुए शेयर किए जा रहे हैं।
— Ashutosh Srivastava (@sri_ashutosh08) April 8, 2023
— (@qasim_says_) April 8, 2023
— Nish (@nishhfcb) April 2, 2023
— Awadhesh Mishra (@annnnshull) April 8, 2023
— Prakash Chowhan (@imPrakashChohan) April 8, 2023
मैच की बात करें तो उतार-चढ़ाव से भरी पहली पारी में राजस्थान ने बल्ले के साथ काफी आक्रामक शुरूआत की। पावरप्ले में 68 रन बना राजस्थान के ओपनर्स बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर दिख रहे थे। लेकिन पावरप्ले खत्म होते ही दिल्ली के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए एक के बाद एक झटके देकर राजस्थान को बैकफुट पर ढकेल दिया। लेकिन अंत में जोस बटलर और शिमरॉन हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 199 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। ओपनर यशस्वी जायस्वाल ने 31 गेंदो में 60 रन बनाए तो वही जोस बटलर ने 51 गेंदो पर 79 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हेटमायर ने भी 21 गेंदो में नाबाद 39 रन बनाए। दिल्ली की ओर से युवा गेंदबाज मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए।
Created On :   8 April 2023 6:05 PM IST