इन भारतीय खिलाड़ियों ने खेली साल की सबसे यादगार और शानदार पारियां, विराट कोहली की एक पारी ने जीता करोड़ों फैंस का दिल
- चेज मास्टर विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ महज 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने हमेशा की तरह इस साल भी दुनिया भर में ढेरों मुकाबले खेलकर फैंस का मनोरंजन किया। दुनिया भर में खेले गए मुकाबलो में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों ने तो ऐसी पारियां खेली जिसने करोड़ों फैंस के दिल जीत लिए। आइए जानते हैं इस भारतीय खिलाड़ियों की ओर से खेले गई कुछ बेहतरीन पारियों के बारे में-
विराट कोहली का क्लासिक रन चेज
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वदी पाकिस्तान से ही था। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने 160 रनों का चैलेंजिंग टारगेट रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 31 रनों पर चार विकेट गवां दिए। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने उपनाम चेज मास्टर को सही साबित करते हुए महज 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को 4 विकेटों से एक यादगार जीत दिलाई।
सूर्या का यादगार शतक
इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। सीरीज के तीसरे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से नॉटिंघम के मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 216 रनों का बड़ा टारगेट मिला। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पावरप्ले के अंदर ही तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन सूर्याकुमार यादव ने अकेले दम पर भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा। सूर्या ने महज 55 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेल अपने करियर का पहला शतक जड़ा। हालांकि भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत सकी लेकिन सूर्या ने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया।
तीन साल बाद विराट का अंतर्राष्ट्रीय शतक
साल 2022 की शुरुआत में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 से शानदार वापसी की। इस टूर्नामेंट में विराट दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसी टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने तीन साल से चल रहे शतकों के सूखे को भी खत्म किया। विराट ने अफगान टीम के खिलाफ महज 61 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा था।
ईशान किशन का दोहरा शतक
इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। ईशान ने इस मौके को दोनों हाथों से बटोरते हुए दोहरा शतक जड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया। ईशान ने इस मैच में महज 126 गेंदों पर दोहरा शतक लगाकर सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपनी इस पारी में केवल 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्को की मदद से 210 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत का पहला वनडे शतक
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भले ही बीते कुछ महीनों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन जब भी पंत को मौका मिला हैं उन्होंने शानदार और मैच जीताऊ पारियां खेली हैं। इंग्लैंड दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हारकर भारतीय टीम ने सीरीज तो गवां दी थी। लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। ऋषभ ने महज 113 गेंदों पर 125 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया था।
Created On :   20 Dec 2022 6:55 PM IST