ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन, इस सीरीज में भी मचाएंगे धमाल

These Indian players have done amazing against Australia, will rock this series
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन, इस सीरीज में भी मचाएंगे धमाल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन, इस सीरीज में भी मचाएंगे धमाल
हाईलाइट
  • पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 20 मैचों की 37 पारियों में 54 की औसत से 1893 रन बनाए हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी रायवलरी की शुरुआत होने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इसी हफ्ते गुरुवार से शुरु होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह घरेलू टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम रहने वाली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम इतनी बड़ी सीरीज खेलने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी। आइए जानते हैं कौन-से भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और इस सीरीज में भी उनसे काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।

विराट कोहली- पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की बरसात करता है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 20 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 48 की औसत से 1682 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं। विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन रहा है। 

IND vs AUS: 'Virat Kohli जड़ेंगे दो शतक' बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले  पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

चेतेश्वर पुजारा- भारतीय टेस्ट टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 20 मैचों की 37 पारियों में 54 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतकीय और 5 शतकीय पारियां खेली हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204 रन रहा है। 

Cheteshwar Pujara news in Hindi | चेतेश्वर पुजारा ब्रेकिंग न्यूज़, समाचार,  खबरें | Sportskeeda Hindi

रवींद्र जडेजा- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 12 टेस्ट मैचों में महज 2.22 की इकॉनमी से 63 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान जडेजा ने तीन बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है। इसके अलावा जडेजा ने बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली है। 

रविंद्र जडेजा बने टीम के कप्तान, 6 महीने बाद मिला वापसी करने का माैका -  ranji trophy jadeja got the captaincy of saurashtra team - Sports Punjab  Kesari

रविचंद्रन अश्विन- दुनिया के महान स्पिनर्स की लिस्ट में शामिल रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 18 टेस्ट मैचों में महज 2.72 की इकॉनमी से 89 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार फाइव विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल लिए हैं। अश्विन ने बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली है। 

Australia के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में Ravichandran Ashwin बना सकते है यह  बड़ा रिकॉर्ड

 

Created On :   6 Feb 2023 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story