इन पांच भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए साल 2022 में सबसे ज्यादा रन, विराट-रोहित से ऊपर हैं ये तीन बल्लेबाज
- श्रेयस ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा 1609 रन बनाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 भारतीय क्रिकेट के लिए भले ही उतना खास नहीं रहा। टीम ने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे खिताब गवां दिए। लेकिन द्विपक्षिय श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किए। भारतीय टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन में बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। आइए जानते हैं कौन से भारतीय बल्लेबाजों ने इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए।
श्रेयस अय्यर- युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भले ही टी-20 फॉर्मेट की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहे हों। लेकिन क्रिकेट के बड़े प्रारुपों में अय्यर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी जगह पक्की कर ली है। अय्यर ने इस साल खेली 39 इंटरनेशनल पारियों में 48.75 की औसत से 1609 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर ने बल्ले से एक शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली।
सूर्यकुमार यादव- साल 2022 में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले सूर्या का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर है। सूर्या को भले ही क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला हो। लेकिन उन्होंने केवल वाइट-बॉल फॉर्मेट में ही खेली 43 पारियों में 40.68 की औसत से 1424 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में दो शतक भी जड़े।
ऋषभ पंत- साल 2022 का अंत भले ही ऋषभ पंत के लिए सही ना रहा हो। लेकिन इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनका नाम तीसरे नंबर पर आता है। ऋषभ ने इस साल खेली 43 पारियों में 37 की औसत से 1380 रन बनाए हैं। पंत ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन शतक भी जड़े हैं।
विराट कोहली- पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इस साल की शुरुआत भले ही उतनी खास ना रही हो। लेकिन साल के आखिरी कुछ महीनों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। विराट ने इस साल खेली 37 इंटरनेशनल मैचों में 38.51 की औसत से 1348 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन साल से चल रहे शतकों के सूखे को भी खत्म किया और दो इंटरनेशनल शतक जमाए।
रोहित शर्मा- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भले ही इस साल अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए आलोचकों से घिरे रहे। लेकिन इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित पांचवे नंबर पर हैं। रोहित ने इस साल खेली 40 इंटरनेशनल पारियों में 27.63 की औसत से 995 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जमाए।
Created On :   29 Dec 2022 12:36 PM IST