पंजाब के शेरों से भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब, मोहाली के मैदान पर होगी राहुल और धवन की टक्कर, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 38वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का सफर इस सीजन में एक जैसा ही रहा है। जहां दोनों टीमों ने इस नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया है, दोनों ही टीमें जीत की पटरी से उतरती दिखाई दे रही हैं। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करने उतरने वाली हैं। इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने थी तब पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में लखनऊ को दो विकटों से मात दी थी।
दोनों टीमों का प्रदर्शन एक जैसा
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स दोनों टीमों ने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की। दोनों टीमों ने अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की। लेकिन अगले पांच मैचों में दोनों को तीन हार झेलनी पड़ी। आधा सीजन खत्म होने के बाद दोनों टीमें चार-चार जीत और आठ-आठ अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर चौथे और छठे स्थान पर काबिज हैं।
मोहाली के मैदान पर होगा हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर
दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। मोहाली की पिच हमेशा से गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार रहती है। जहां शुरुआती कुछ ओवरों में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग और बाउंस रहती है। वहीं जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती जाती है।
एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं दोनों टीमें
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए यह दूसरा ही सीजन है, इस दौरान लखनऊ और पंजाब दोनों टीमें केवल दो बार आमने-सामने आई हैं। जहां पिछले सीजन हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पंजाब पर जीत हासिल की थी। वहीं इस सीजन के पहले राउंड में पंजाब ने लखनऊ को मात देकर एक-एक की बराबरी हासिल की।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- राहुल चाहर, सिंकदर रजा, शाहरुख खान, ऋषि धवन और गुरनूर बरार।
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़।
Created On :   28 April 2023 4:40 PM IST