भारतीय टीम ने मचाया इस साल धमाल, फैंस को दिए कई यादगार लम्हें, इन तीन मौकों पर बढ़ाई दिलों की धड़कन

The Indian team rocked this year, gave many memorable moments to the fans, increased the heartbeat on these three occasions
भारतीय टीम ने मचाया इस साल धमाल, फैंस को दिए कई यादगार लम्हें, इन तीन मौकों पर बढ़ाई दिलों की धड़कन
ईयर एंडर 2022 भारतीय टीम ने मचाया इस साल धमाल, फैंस को दिए कई यादगार लम्हें, इन तीन मौकों पर बढ़ाई दिलों की धड़कन
हाईलाइट
  • अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर हार्दिक ने टीम को एक यादगार जीत दिलाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय क्रिकेट टीम ने दुनिया भर में ढेरों मुकाबले खेले। हालांकि इस साल भी एक बार फिर भारत वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीतने से चुक गया। लेकिन भारतीय टीम ने इस साल अपने फैंस को कई यादगार लम्हें भी दिए। आइए देखते हैं भारतीय टीम के कुछ यादगार जीत जिसके फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी।  

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत 

अक्टूबर-नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से भले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई। लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ जीत इस साल का सबसे यादगार लम्हा रहा। एक समय पर मुकाबला गवां चुकी भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर एक यादगार जीत हासिल की। 

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत 

अगस्त-सितंबर महीने में यूएई के मैदानों पर खेले गए एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमे आमने-सामने थीं। दुबई के मैदान पर खेला गया ये मुकाबला बेहद रोमांचक स्थिती में था। लेकिन गेंद के बाद बल्ले से भी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। अंतिम ओवरों में हार्दिक ने शानदार पारी खेलते हुए अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर भारतीय टीम को एक यादगार जीत दिलाई। 

घरेलू सीरीज में जीत 

सितंबर महीने में भारतीय टीम की मेजबानी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर बराबरी पर थी। सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर छक्का मारकर विराट कोहली पवेलियन लौट गए। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने पांचवी गेंद पर चौका लगाकर भारत को एक यादगार जीत दिलाई। 

 

Created On :   19 Dec 2022 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story