150 Kmh की रफ्तार वाली गेंद पर छक्का मारकर कर तोड़ा विपक्षी टीम के फ्रीज का कांच 

The glass of the opposition teams freeze was broken by hitting a ball at a speed of 150 kmh
150 Kmh की रफ्तार वाली गेंद पर छक्का मारकर कर तोड़ा विपक्षी टीम के फ्रीज का कांच 
आईपीएल 2022 150 Kmh की रफ्तार वाली गेंद पर छक्का मारकर कर तोड़ा विपक्षी टीम के फ्रीज का कांच 
हाईलाइट
  • सनराइजर्स टीम ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हुआ। मुकाबले मे केकेआर को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने  केकेआर को हराते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की । 

नीतीश राणा ने मैच मे खेली ताबड़तोड़ पारी 

कोलकता ने पारी की शुरुआत मे जल्दी विकेट गंवा दिए थे. नीतीश राणा ने 54 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला उन्होंने दो छक्के और 6 चौके भी जमाए. उन्होंने लगभग हैदराबाद टीम के हर गेंदबाज की धुलाई की।

नीतीश राणा ने छक्के से टूटा फ्रीज का कांच 

नीतीश राणा ने  उमरान मलिक के 13 ओवर की 150 Kmh की रफ्तार वाली पहली बॉल पर ऐसा छक्का जमाया कि गेंद सीधे डगआउट में रखे एक फ्रीज पर लगा और फ्रीज का कांच टूट गया। नीतीश का यह शॉट सीधे  सनराइजर्स टीम के डगआउट में जाकर गिरा। नीतीश मैच मे अलग ही लय मे नजर आ रहे थे।  उमरान मलिक इस आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाजी कर रहे है। नीतीश का इस मैच मे स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा। नीतीश ने पारी मे दो छक्के और 6 चौके लगायें।

सनराइजर्स टीम ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत 

कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था । पहली दो हार के बाद सनराइजर्स ने अपने तीनो मैच जीत लिए हैं। सनराइजर्स की और से राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम जीत के हीरो रहे।  राहुल त्रिपाठी ने 37 बॉल पर 71 रनों पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम 36 बॉल पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। 

केकेआर ने नीतीश राणा के 54 रन और आंद्रे रसेल के 25 बॉल पर 49 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को 176 रन का टारगेट दिया था। जिसे हैदराबाद ने आसानी से चेज कर लिया ।
 

Created On :   16 April 2022 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story