लखनऊ के नवाबों के सामने बैंगलोर के चैलेंजर्स की चुनौती, घर में मिली हार बदला लेना चाहेगी विराट की सेना
- सीजन के पहले राउंड में लखनऊ की टीम ने बैंगलोर पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। धुरंधर खिलाड़ियों से भरी दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। सीजन के पहले राउंड में जब दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने आई थी तब लखनऊ की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में बाजी मारी थी।
दोनों टीमों का सफर लगभग एक जैसा
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीमों के लिए यह आईपीएल सीजन एक जैसा रहा है। जहां केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने अब तक खेले आठ मुकाबलों में पांच जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं फाफ और विराट की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम भी इतने ही मैचों में चार जीत के प्वॉइंट्स टेबल पर छठवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों के बीच महज एक जीत का ही अंतर है। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही लखनऊ की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी। वहीं बैंगलोर की टीम इसी सीजन अपने घर मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
सुपर जायंट्स पर हावी रॉयल चैलेंजर्स
पिछले पंद्रह सीजन से ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम चौथी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। पिछले सीजन में बैंगलोर की टीम ने लखनऊ के खिलाफ खेले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी। लेकिन इस नए सीजन में लखनऊ ने वापसी करते हुए बैंगलोर को उनके होम ग्राउंड चिन्नास्वामी के मैदान पर मात देकर पलवार किया।
लखनऊ में मौजूद दो तरह की पिच
दोनों टीमों के बीच का यह हाई-वोल्टेज मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ की टीम ने दो तरह की पिचों का इस्तेमाल किया है। जहां एक तरफ की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद मौजूद और उस पर लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच का उपयोग किया गया हैं जहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने मिले हैं। अब देखना होगा की बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला कौन-सी पिच पर खेला जाता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, यश ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा और मार्क वुड।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, डेविड विली और हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर- फाफ डु प्लेसिस, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत।
Created On :   1 May 2023 3:54 PM IST