इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने फिसड्डी साबित हुई भारतीय गेंदबाजी, पांचवे टेस्ट में बुरी तरह हारी टीम इंडिया, पांच मैचों की सीरीज 2-2 से हुई ड्रॉ
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। एक समय एजबेस्टन टेस्ट जीतने की ओर बढ़ रही टीम इंडिया ने 7 विकेट से हार गई है। इसी के साथ इंग्लैंड में 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का भारतीय टीम का सपना टूट गया है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे टीम ने 3 विकेट खोकर पा लिया। इंग्लैंड के लिए जो रुट और बेयरस्टो ने शतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 269 रनों की साझेदारी कर भारत के हाथ से जीत को छीन लिया। बेयरस्टो इंग्लैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए।
पहली बार 350 से ज्यादा का टारगेट देकर हारा भारत
टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 245 रनों पर ऑल-आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड को टीम को जीत के लिए 378 रनों का टारगेट मिला। उस समय इस टारगेट को देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम इंग्लैंड को टारगेट तक पहुंचने में खासी दिक्कत होगी, क्योंकि टीम के बल्लेबाजों पहली पारी भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए थे। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। हालांकि जब 110 रन के भीतर ही टीम के लगातार तीन विकेट गिरे, तब ऐसा लगा कि भारत अब मैच में वापसी कर लेगा लेकिन रुट और बेयरस्टो की शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया मैच में वापसी नहीं कर सकी। बता दें कि पहला मौका है जब भारत ने 350 रनों से ज्यादा का टारगेट देकर मैच गंवाया है।
रुट ने जड़ा करियर का 28वां शतक, भारत के खिलाफ 9वां
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट नाबाद 142 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक था। रुट बीते एक साल से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 2021 से लेकर अब तक उनके बल्ले से 11 शतक निकल चुके हैं। भारत के खिलाफ यह उनका 9वां टेस्ट शतक।
ऐसा रहा मैच का पूरा हाल
भारत पहली पारी- 416 रन, ऋषभ पंत 146, रवींद्र जडेजा 104
इंग्लैंड पहली पारी- 284 रन, जॉनी बेयरस्टो 106 रन
भारत दूसरी पारी- 245 रन, चेतेश्वर पुजारा 66, ऋषभ पंत 57
इंग्लैंड दूसरी पारी- 378/3 रन, जो रूट 142, जॉनी बेयरस्टो 114
बता दें कि मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले इंग्लैंड जॉनी बेयरस्टो को "प्लेयर ऑफ द मैच" और सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रुट को "प्लेयर ऑफ द सीरीज" के खिताब से नवाजा गया।
Created On :   5 July 2022 5:22 PM IST