T-20 World record: मुंसे ने 25 गेंदों में जड़ा शतक, ओवर में 6 छक्के भी लगाए
- जॉर्ज मुंसे ने ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन के लिए 39 गेंदों पर 147 रनों की विस्फोटक पारी खेली
- मुंसे ने एक ही ओवर में छह छक्के भी लगाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने T-20 क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मुंसे ने सोमवार को ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया। ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
147 runs
— ICC (@ICC) 22 April 2019
39 balls
20 sixes
sixes in an over@CricketScotland"s @GeorgeMunsey smashed a 25-ball for @Gloscricket Second XI yesterday!
READ https://t.co/HIDwmBzpKr pic.twitter.com/f2X8yU5q7X
मुंसे के जोड़ीदार जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया, लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया। मुंसे ने अपनी पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए। ग्लोसेस्टरशायर की टीम ने इन मुंसे और विलोज की विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
26 साल के मुंसे ने साल 2017 में हांग कांग के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। मुंसे ने स्कॉटलैंड के लिए अब तक कुल 16 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 72.02 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मुंसे का सार्वधिक स्कोर 55 रन का है। वहीं मुंसे स्कॉटलैंड के लिए अब तक 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। मुंसे ने टी-20 मुकाबले में 150.67 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं। इसके अलावा मुंसे स्कॉटलैंड के लिए चार फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 29 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं।
Created On :   23 April 2019 11:27 AM IST