सूर्यकुमार और अक्षर की पारियां गई बेकार, श्रीलंका ने भारत को दी 16 रन से मात 

Suryakumar and Akshars innings went in vain, Sri Lanka beat India by 16 runs
सूर्यकुमार और अक्षर की पारियां गई बेकार, श्रीलंका ने भारत को दी 16 रन से मात 
भारत बनाम श्रीलंका सूर्यकुमार और अक्षर की पारियां गई बेकार, श्रीलंका ने भारत को दी 16 रन से मात 
हाईलाइट
  • कुशाल मेंडिस कुसल मेंडिस और दासुन शनका ने खेली आतिशी पारी

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले श्रीलंका ने भारत को 16 रन से मात दी। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है और अब सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने मात्र 57 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें ईशान किशन (2 रन), शुभमन गिल (5 रन), राहुल त्रिपाठी (5 रन),  हार्दिक पांड्या (12 रन) और दीपक हुड्डा (9 रन) का विकेट शामिल था।

इसके बाद छठे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और 91 रन की साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई लेकिन 15 ओवर में दिलशान मदुशंका ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर लंका को मैच में फिर से ला खड़ा किया। हालांकि अक्षर ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम मावी के साथ 41 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन अंतिम ओवर में कप्तान शनका ने अक्षर पटेल  को आउट कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 3 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 51 रन वही अक्षर पटेल ने 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 31 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका, कसूर रंजीता और कप्तान दासुन शनका ने दो-दो विकेट लिए वहीं चामिका करुणारत्ने और वानिन्दु हसरंगा के खाते में एक-एक विकेट आया। 

कुशाल मेंडिस कुसल मेंडिस और दासुन शनका ने खेली आतिशी पारी 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद ही शानदार रही जहां पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने 50 गेंदों पर 80 रन की साझेदारी की। टीम को पहला झटका चहल ने कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया उन्होंने 31 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान दासुन शनका ने अंतिम ओवरों में आतिशी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार कराया।  शनका ने 22 गेंदों पर छह छक्के और 2 चौकों की मदद से 56 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा पथुम निसंका ने 33 और चरित असलंका ने 37 रन बनाए। भारत की तरफ से उमरान ने तीन, अक्षर ने दो और चहल ने एक विकेट लिया

Created On :   5 Jan 2023 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story