कैप्टेन कूल को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, आम्रपाली ग्रुप के साथ इतने करोड़ के लेन-देन का मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, आम्रपाली ग्रुप और माही के बीच लेनदेन को लेकर एक मामला चल रहा है, जहां धोनी को आम्रपाली ग्रुप से 150 करोड़ रुपये का बकाया लेना है वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों को अभी तक फ्लैट्स का आवंटन नहीं किया गया है।
इससे पहले इस मामले पर सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में हो रही थी, जहां इसे सुलझाने के लिए रिटायर्ड जस्टिस वीणा बीरबल की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया था, लेकिन इसके गठन के बाद पीड़ितों द्वारा इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया था, जहां उन्होंने तर्क दिया था कि आम्रपाली ग्रुप के पास फंड की कमी है, इसलिए उनके द्वारा बुक करवाए हुए फ्लैट नहीं मिल पा रहे हैं।
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी को आम्रपाली ग्रुप ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इसी बीच ग्रुप को उन्हें 150 करोड़ रुपये देने थे। पीड़ितों की ओर से तर्क दिया गया है कि अगर आम्रपाली ग्रुप एमएस धोनी के बकाये को देने में पैसे खर्च करेगा तो उनके फ्लैट नहीं मिल पाएंगे।
इसी तर्क के बाबत सुप्रीम कोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी और आम्रपाली ग्रुप को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
Created On :   25 July 2022 5:21 PM IST