सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक बने आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी, जानें कितनी तेज थी गेंद की रफ्तार

Sunrisers Hyderabads Umran Malik became the second fastest bowler in the history of IPL, know how fast the ball was
सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक बने आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी, जानें कितनी तेज थी गेंद की रफ्तार
आईपीएल 2022 सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक बने आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी, जानें कितनी तेज थी गेंद की रफ्तार
हाईलाइट
  • गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लिए थे 5 विकेट

डिजिटल डेस्क मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबादऔर दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों के अंतर से हराया। इस मैच में दिल्ली की ओर से खलिल अहमद ने 3 विकेट हासिल किये।

 वहीं आईपीएल के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे तेज गेंदवाज उमरान मलिक ने एक ऐसा करनामा कर दिखाया है जोआईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया। अपनी तेज गेंदबाजी से हर बल्लेबाज पर भारी पड़ने वाले उमरान मलिक ने इस मैच में इतिहास रच दिया। मलिक ने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ बॉल डाली है। इस मैच के अंतिम ओवर में उमरान मलिक ने 157 KMPH की रफ्तार से बॉल डाली. जो इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज़ डिलीवरी थी। यही नहीं इस भारतीय युवा खिलाड़ी ने मैच के अंतिम ओवर में हर बॉल 150 से ज्यादा की स्पीड से डाली। 


गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लिए थे 5 विकेट
बता दें उमरान मलिक ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मैच में जोरदार गेंदबाजी की थी। 22 वर्षीय उमरान मलिक ने मिडिल-ओवर्स में वानखेड़े के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स के बैटिंग- लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी थी। उन्होंने गुजरात के शुरुआती 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिनमें से 4 को क्लीन बोल्ड किया। उस मैच में शुरुआत शुभमन गिल से हुई, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या को उन्होंने मार्को जेन्सेन के हाथों कैच कराया। 

इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने उनको विकेट लेने की उम्मीद से 13वां ओवर डालने के लिए वापस लेकर आए थे, उमरान ने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और पहले सेट बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 152.68 km/h की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था। अपने कोटे के आखरी ओवर में उमरान ने लागतार दो गेंदों पर डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को क्लीन बोल्ड कर उस मैच में अपने नाम पांच विकेट करने में कामयाब रहे थे। 

Created On :   6 May 2022 12:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story