लखनऊ के नवाबों के सामने हैदराबाद के सनराइजर्स की चुनौती, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी से दोनों टीमें हुई मजबूत

आईपीएल 2023 लखनऊ के नवाबों के सामने हैदराबाद के सनराइजर्स की चुनौती, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी से दोनों टीमें हुई मजबूत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला गवांकर इस मुकाबले में उतर रहीं हैं। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी से दोनों टीमों की मजबूती और भी बढ़ गई है। लखनऊ और हैदराबाद की टीमें आईपीएल इतिहास में महज एक बार एक-दूसरे के सामने आई हैं। जहां लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की थी। 

चेन्नई से हारकर होम ग्राउंड पर पहुंची लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी और बुरी दोनों रही है। जहां टीम ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को करारी हार थमाई थी। जबकि दूसरे मुकाबले में उसे चेन्नई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। अब तीसरे मुकाबले के लिए दोबारा से अपने होम ग्राउंड पर पहुंची लखनऊ की टीम हैदराबाद को हराकर अपने जीत का अभियान फिर से शुरु करना चाहेगी। 

हैदराबाद ने झेली राजस्थान से करारी हार

वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम को अपने होम ग्राउंड पर पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 72 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। अपने कई अहम विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पहला मुकाबला खेलने वाली हैदराबाद की टीम खेल के तीनों पक्षों में फेल साबित हुई थी। लेकिन अब अपने नए कप्तान एडन मार्करम की अगुवाई में टीम पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी से मजबूत हुई दोनों टीमें

इंटरनेशनल मुकाबलों की वजह से साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के पहले हफ्ते में उपलब्ध नहीं थे। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से सबसे बड़ा नुकसान हैदराबाद की टीम झेल रही थी क्योंकि उनके तीन अहम विदेशी खिलाड़ी कप्तान मार्करम, मार्को यान्सिन और हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीका से ही आते हैं। जबकि लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी इसमें शामिल हैं। लेकिन अब ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए उपलब्ध हैं और इनकी वापसी से दोनों टीमें दोबारा से मजबूत हो गई हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स/मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर। 

सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स-हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और फजल हक फारुकी।

Created On :   7 April 2023 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story