सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स की चुनौती, टेबल टॉपर बनना चाहेगी चेन्नई की टीम

आईपीएल 2023 सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स की चुनौती, टेबल टॉपर बनना चाहेगी चेन्नई की टीम

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 29वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलेगी। जहां सुपर किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर इस मुकाबले में जीत हासिल कर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। वहीं सनराइजर्स की टीम पिछले मैच में मिली हार के बाद जीत के ट्रैक पर वापस लौटना चाहेगी। 

टेबल टॉपर बनना चाहेगी सुपर किंग्स

चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन भी शानदार खेल दिखाया है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सुपर किंग्स ने इस सीजन खेले पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर मौजूद है। टीम अपने छठे मुकाबले में हैदराबाद को हराकर राजस्थान और लखनऊ को पीछे छोड़ आठ अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाना चाहेगी। 

हार के बाद पलटवार करना चाहेगी हैदराबाद

आईपीएल के नए सीजन में नए कप्तान के साथ उतरने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन की शुरुआत नप-तुली रही है। एडन मार्करम की कप्तानी वाली हैदराबाद को इस सीजन में अब तक पांच मैचों में दो जीत और तीन हार मिली है। टीम अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है। इसलिए मार्करम की सेना इस मुकाबले में पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी।  

सनराइजर्स पर भारी पड़ी है सुपर किंग्स 

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 19 बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी हैं। जिसमें से 14 मुकाबलों में सुपर किंग्स की टीम ने बाजी मारी है, जबकि हैदराबाद की टीम महज 5 मुकाबले भी अपने नाम कर सकी है। 

चेपॉक पर होगा धमाकेदार मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा से गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। लेकिन इस नए सीजन में यहां की पिच गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए भी मददगार साबित हुई है। यहां इस सीजन में खेले गए दोनों मुकाबले हाई-स्कोरिंग हुए हैं, जबकि गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इसलिए एक बार फिर से इस मैदान पर दर्शकों को गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिल सकती है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेकीपर), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- बेन स्टोक्स, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर और सुभ्रांशु सेनापति।

सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, राशिद खान , फजलहक फारूकी, अब्दुल समद।

Created On :   21 April 2023 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story