पहले मैच में हार के बाद श्रीलंका ने की जबर्दस्त वापसी, यूएई को दी 79 रनों से पटखनी 

Sri Lanka made a tremendous comeback after the loss in the first match. Beat UAE by 79 runs
पहले मैच में हार के बाद श्रीलंका ने की जबर्दस्त वापसी, यूएई को दी 79 रनों से पटखनी 
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पहले मैच में हार के बाद श्रीलंका ने की जबर्दस्त वापसी, यूएई को दी 79 रनों से पटखनी 
हाईलाइट
  • वनिंदु हसरंगा अपने 4 ओवरों में महज 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए

डिजिटल डेस्क, जिलॉन्ग। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-16 राउंड के छठवें मुकाबले में आज श्रीलंका और यूएई की टीमें आमने-सामने थी। जिलॉन्ग के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने यूएई को 79 रनों के बड़े अंतर से मात दी। युवा बल्लेबाज पथुन निशंका और वनिंदु हसरंगा ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। 

पथुन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

मैच की शुरुआत में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने युवा बल्लेबाज पथुन निशंका की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर 152 रनों का टोटल हासिल किया। पथुन निशंका ने 60 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली। यूएई की ओर से कार्तिक मयप्पन ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक हासिल की। 

हसरंगा के जाल में फंसी यूएई टीम 

153 रनों का पीछा करने उतरी यूएई की पूरी टीम महज 73 रनों पर ढेर हो गई। यूएई के एक भी बल्लेबाज ने 20 का आकड़ा भी नहीं पार किया। श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा अपने 4 ओवरों में महज 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा ने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 

श्रीलंका-  पाथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना

यूएई- चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, आर्यन लकड़ा, चुंदंगापॉयल रिजवान (सी), बासिल हमीद, वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), काशिफ दाउद, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान
 

Created On :   18 Oct 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story