टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान

Sri Lanka announces team for T20 series
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान
श्रीलंका का भारत दौरा टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान
हाईलाइट
  • चोट के कारण अविष्का फर्नांडो
  • नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को टीम में जगह नहीं मिली है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 24 फरवरी से भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन भारतीय दौरे पर आ रही श्रीलंकाई टीम को सीरीज से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस को टीम में जगह नहीं मिली है। टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में है। 

आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली है, जहां उसने 3-0 से सीरीज अपने नाम की जबकि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज खेलकर आ रही है, जहां उसे मेजबानों के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। 

भारत दौरे के लिए 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है, उन्हें आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। महीश अभी तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीक्षणा का प्रदर्शन अच्छा रहा था। 

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम:

दसुन शनाका (कप्तान), चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, महीश तीक्षणा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। विराट कोहली और ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों को आराम दिया गया है।टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान। 

श्रीलंका का भारत दौरा

  • 24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
  • 26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
  • 27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
  • 4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
  • 12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

Created On :   21 Feb 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story