RSA VS AUS 1st T-20: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 107 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

RSA VS AUS 1st T-20: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 107 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
RSA VS AUS 1st T-20: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 107 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
हाईलाइट
  • इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है
  • एश्टन ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में हैट्रिक लेने दूसरे गेंदबाज बने
  • उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट लिए
  • ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार वंडर्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 107 रन से हराया

डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार वंडर्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 107 रन से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए। उसके बाद साउथ अफ्रीका को 14.3 ओवर में 89 रन पर ही ऑल आउट कर दिया और मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में स्पिनर एश्टन एगर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में हैट्रिक समेत पांच विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

एश्टन ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में हैट्रिक लेने दूसरे गेंदबाज बने
एश्टन एगर ने 8वें ओवर की चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस (24), आंदिले फेहुलक्वायो (0) और डेल स्टेन (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। वह टी-20 में हैट्रिक लेने वाले अपने देश के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ बैट्र ली ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में हैट्रिक ली थी। एगर ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। 

पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट झटक
इन तीनों के अलावा बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पाइटे वान बिलजोन (16) और लुंगी एनगिदी (1) के विकेट लिए। उनके अलावा पैट कमिंस और लेग स्पिनर एडम जाम्पा के हिस्से 2-2 सफलताएं आईं। मिशेल स्टार्क को 1 विकेट मिला। डु प्लेसिस और बिलजोन के अलावा कागिसो रबादा (22) दहाई के अंकों में पहुंचने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज रहे। 

फिंच ने 42 और स्मिथ ने 45 रन की पारी खेली
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरॉन फिंच और स्टीवन स्मिथ की बेहतरीन पारियों के बाद अंत में एलैक्स कैरी और एगर के अहम योगदान के बूते मजबूत स्कोर खड़ा किया। स्मिथ ने 32 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। फिंच ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। कैरी ने 22 गेंदों पर 26 और एगर ने 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। मिशेल स्टार्क भी सात रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और डेल स्टेन ने 2-2 विकेट झटके। एंडिले फेहलुकवेओ और लुंगी नगीदी को 1-1 विकेट मिला। 

Created On :   22 Feb 2020 8:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story