शमी के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, भारत ने हासिल की 130 रन की बढ़त
- दक्षिण अफ्रीका 197 रन पर ऑलआउट
- शमी ने झटके पांच विकेट
डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीकी दौरे के "बॉक्सिंग डे" टेस्ट मैच में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है, पहली पारी में राहुल के शतक के बाद अब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर मोहम्मद शमी भारी पड़े। शमी ने प्रोटियाज के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत के पहले पारी के 327/10 के जवाब में अफ्रीकी टीम मात्र 197 पर ऑलआउट हो गया।
पहली पारी के आधार पर भारत ने 130 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। भारत के पास मैच जीतने का अच्छा मौका है क्योंकि अभी भी दो दिन बाकी है। आपको बता दे बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था।
शमी का कमल, अफ्रीकी बेहाल
दांए हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने तक दिए। टेम्बा बावुमा (54 रन) और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (34 रन) ने कुछ देर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए अन्यथा पूरी टीम तास के पत्तो की तरह बिखर गई। शमी ने 16 ओवर में मात्र 44 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसमे ऐडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टेम्बा बावुमा, मुल्डेर और रबादा का विकेट शामिल है।
इसके अलावा बुमराह और ठाकुर ने दो-दो वहीं सिराज ने एक विकेट चटकाया।
शमी ने किए 200 विकेट पूरे
पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले वह 11वें भारतीय गेंदबाज है। इसके साथ ही वह भारतीय टीम के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले कपिल देव (50 टेस्ट) और जवागल श्रीनाथ (54 टेस्ट) के बाद तीसरे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी ने अपने 55वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया।
पहली पारी में छाए थे राहुल
मौजूदा टेस्ट मैच में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में केएल राहुल की 123 रन की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 327 रन का स्कोर बनाया था। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 60 रन की शानदार पारी खेली थी। उधर, 48 रन की पारी खेलकर रहाणे ने भी फॉर्म में आने के संकेत दे दिए है।
Created On :   28 Dec 2021 3:43 PM GMT