गांगुली होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, 23 अक्टूबर को होगी आधिकारिक घोषणा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। BCCI के पूर्व सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि, हमने सौरव गांगुली को BCCI अध्यक्ष के रूप में चुना है। जिसकी आधिकारिक घोषणा 23 अक्टूबर को की जाएगी।
Rajeev Shukla, Former Board of Control for Cricket in India (BCCI) member: We have selected Sourav Ganguly as the BCCI President, on 23rd October final outcome will come. pic.twitter.com/Mm8si72UOT
— ANI (@ANI) October 14, 2019
वहीं जय शाह और अरुण धूमल क्रमशः बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। राष्ट्रीय निकाय 23 अक्टूबर को ही आधिकारिक तौर पर गांगुली की टीम नियुक्त करेगी।
सौरव गांगुली ने मुंबई में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि, एक ऐसा पद जहां मैं टीम के साथ अंतर कर सकता हूं, बेहद संतोषजनक होगा। उम्मीद है कि, अगले कुछ महीनों में हम भारतीय क्रिकेट में सामान्य स्थिति ला सकते हैं।
Sourav Ganguly after filing his nomination for post of BCCI President, in Mumbai: To be in a position where I can make a difference along with team would be extremely satisfying. Hopefully in next few months we can put everything in place bring back normalcy in Indian cricket. pic.twitter.com/s3FGUa11r9
— ANI (@ANI) October 14, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली को सोशल मीडिया पर बधाई दी है। ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सर्वसम्मति से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुने जाने पर सौरव गांगुली को बहुत-बहुत बधाई। आपको इस कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। आपने भारत और बंगाल को गर्व के पल दिए हैं। हमें सीएबी अध्यक्ष के रूप में आपके कार्यकाल पर गर्व है। नई पारी शानदार रहने की उम्मीद है।
Heartiest congratulations to @SGanguly99 for being unanimously elected @BCCI President. Wish you all the best for your term. You have made India and #Bangla proud. We were proud of your tenure as CAB President. Looking forward to a great new innings.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 14, 2019
इससे पहले गांगुली सोमवार दोपहर को मुंबई स्थित कार्यालय में BCCI अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह भी BCCI सचिव के पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए उपस्थित रहे। इन दोनों के अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और पूर्व आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। बता दें कि, रविवार को हुई बैठक में बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष पद के लिए गांगुली के नाम पर मुहर लगा दी गई थी।
Former Indian Cricket team captain Sourav Ganguly arrives at Board of Control for Cricket in India (BCCI) office in Mumbai to file his nomination for the post of BCCI President. Home Minister Amit Shah"s son Jay Shah also present to file his nomination for post of BCCI Secretary. pic.twitter.com/HO9iauVPSU
— ANI (@ANI) 14 October 2019
गांगुली का मानना है कि, क्रिकेट जगत के सबसे बड़े संगठन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, होने वाली नियुक्ति से मैं खुश हूं। क्योंकि यह वह समय है जब बीसीसीआई की छवि लगातार खराब हो रही है और यह मेरे लिए कुछ करने का अच्छा मौका है। आप चाहे निर्विरोध चुने गए हों या नहीं, लेकिन यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि यह क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। क्रिकेट के क्षेत्र में भारत एक शक्तिशाली देश है और यह एक बड़ी चुनौती होगी।
इसके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज बृजेश पटेल आईपीएल के अगले चेयरमैन होंगे। इस पद का प्रस्ताव पहले गांगुली को दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह पद संभालने से मना कर दिया था। 47 वर्षीय गांगुली का कार्यकाल एक साल से भी कम समय के लिए ही होगा क्योंकि नए नियमों के मुताबिक, अगले साल जुलाई के बाद वह कूलिंग ऑफ पीरियड में चले जाएंगे। वह फिलहाल बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं।
बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार, एक प्रशासक लगातार केवल छह साल तक ही अपनी सेवाएं दे सकता है। गांगुली ने कहा, यह नियम है, इसलिए हमें इसका पालन करना होगा। मेरी पहली प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों पर ध्यान देने की होगी। क्रिकेटरों के वित्तीय हित का ध्यान रखने के लिए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट पर भी ध्यान दिया जाएगा।
सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें 7212 रन बनाए हैं। वहीं 311 वनडे में सौरव गांगुली ने 11363 रनों का योदगान दिया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्वकप के फाइनल तक का सफर तय किया था।
Created On :   14 Oct 2019 1:58 PM IST