कोई बना नेट बॉलर, कोई बना कॉमेंटेटर, किसी ने की रिप्लेसमेंट के रुप में वापसी, जानिए इन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के सीजन में किया धमाकेदार कमबैक

Someone became a net bowler, someone became a commentator, someone returned as a replacement, know about these players who made a comeback in the IPL season
कोई बना नेट बॉलर, कोई बना कॉमेंटेटर, किसी ने की रिप्लेसमेंट के रुप में वापसी, जानिए इन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के सीजन में किया धमाकेदार कमबैक
आईपीएल 2023 कोई बना नेट बॉलर, कोई बना कॉमेंटेटर, किसी ने की रिप्लेसमेंट के रुप में वापसी, जानिए इन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के सीजन में किया धमाकेदार कमबैक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अब अपने दूसरे हाफ में पहुंच चुका है। सीजन के पहले फेज में सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सभी टीमें सात-सात मैच खेल चुकी हैं, लेकिन अभी भी दस की दस टीमें टॉप चार में क्वालिफाई होने की रेस में बनी हुई हैं। खैर फिलहाल हम टीमों की नहीं बल्कि उन अनुभवी खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार वापसी की है। 

अजिंक्य रहाणे- पिछले एक दशक से भारतीय टीम के लिए खेलने वाले अजिंक्य रहाणे आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। रहाणे पिछले साल बेहद खराब फॉर्म से जुझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया। यहां तक की आईपीएल की नीलामी में भी किसी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और वो अपनी बेस प्राइज में चेन्नई की टीम से जुड़े। लेकिन अजिंक्य ने आईपीएल के पहले ही हाफ में यह साबित कर दिया की क्लास परमानेंट होती है। रहाणे ने इस सीजन में खेले छह मैचों में 52.25 की औसत और 199.05 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। अजिंक्य रहाणे ने इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना ली है।  

IPL 2023: एमएस धोनी की सुनेंगे तो दुनिया जीतेंगे, कोहराम मचाने के बाद अजिंक्य  रहाणे ने ऐसा क्यों कहा? | ipl 2023 ajinkya rahane said achieve anything if  listen ms dhoni watch

मोहित शर्मा- भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल है। पिछले करीब एक दशक से आईपीएल का हिस्सा रहने वाले मोहित शर्मा इस सीजन डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात की टीम का हिस्सा हैं। मोहित को पिछले आईपीएल में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था, जिसके बाद गुजरात की टीम ने उन्हें नेट बॉलर के रुप में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं इस साल की निलामी में उन्होंने पचास लाख के बेस प्राइज पर उन्होंने गुजरात की टीम में एंट्री मारी। मोहित शर्मा ने ना सिर्फ इस सीजन में आईपीएल में वापसी की बल्कि अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। मोहित ने अभी तक खेले चार मैचों में 6.15 की इकॉनमी से रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को लखनऊ के खिलाफ एक हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई थी। 

IPL 2023,Mohit Sharma:आशीष नेहरा के फोन ने मोहित शर्मा को 'बचाया', 10 साल  बाद करियर को दूसरा जीवन | ipl-2023-mohit sharma journey from net bowler to  Gujarat Titans debut watch video |

संदीप शर्मा- इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे अंडर रेटेड तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पिछले साल एक दशक से लीग का हिस्सा हैं। पिछले नौ आईपीएल सीजन से पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले संदीप शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। संदीप आईपीएल में सौ विकेट लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन आईपीएल के इस सीजन की नीलामी में किसी भी टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया। जिसके बाद टूर्नामेंट शुरु होने से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रुप में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। संदीप शर्मा ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए इस सीजन शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच मैचों में 8.21 की इकॉनमी से 7 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर एमएस धोनी के सामने 20 रन बचाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था। 

आखिरी गेंद पर किसके दम पर धोनी को दिया चकमा, संदीप शर्मा ने खोला राज - ipl  2023 csk vs rr sandeep sharma told story of last over to face ms  dhoni-mobile

पीयूष चावला- आईपीएल के इस नए सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेलने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला का नाम भी शामिल है। आईपीएल के पिछले सीजन नीलामी में ना बिकने के बाद कॉमेंट्री करने वाले पीयूष चावला ने इस सीजन धमाकेदार वापसी की है। बेस प्राइज पचास लाख में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने इस साल खेले छह मैचों में 6.87 की इकॉनमी से रन देकर नौ बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया है। इस दौरान पीयूष चावला मुंबई के सबसे कामयाब स्पिनर साबित हुए हैं। चावला ने दिल्ली कैपिटल्स  के  खिलाफ मुकाबले में महज 22 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच जीताऊ प्रदर्शन किया था। 

Ex-India Cricketer Slams Tweet Calling MI Star Piyush Chawla 'Leggie Who  Doesn't Play For His State' - Genius Celeb

Created On :   26 April 2023 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story