स्मृति मंधना बनी साल 2021 की बेस्ट क्रिकेटर, विजेता लिस्ट में कोई भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी शामिल नहीं
- कुल 22 इंटरनेशनल मैच में मंधाना ने बनाए 855 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने साल 2021 में क्रिकेट के मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधना को आईसीसी बेस्ट मेन्स-वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया है। आईसीसी ने मंधना को 2021 का तीनों फॉर्मेट में बेस्ट वुमेन्स क्रिकेटर चुना है। मंधाना ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है।
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 24, 2022
Heartiest Congratulations to #TeamIndia"s @mandhana_smriti who wins the ICC Women"s Cricketer of The Year 2021. pic.twitter.com/ePsRgXcolA
इस केटेगरी में मंधाना के साथ इंग्लैंड की टैमी बीमॉन्ट, साउथ अफ्रीका की लिजेल ली और आयरलैंड की गैबी लुइस शामिल थी। मंधाना ने इन तीनों को शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है।
स्मृति मंधाना के लिए साल 2021 रहा खास
यह साल मंधाना के लिए बेहद खास रहा, इसी साल मंधाना ने टेस्ट में अपना पहला शतक भी जमाया, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन की पारी खेली थी। मंधाना ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 38.86 की औसत के साथ 855 रन बनाए, जिसमे एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।
इसके अलावा पिछले साल 2 टेस्ट में 244 रन बनाकर मंधाना वर्ल्ड में टॉप स्कोरर रही थीं। वहीं, वनडे में मंधाना ने 11 मैच खेले, जिसमें 352 रन बनाए और वर्ल्ड में 11वें नंबर पर रहीं। पिछले साल मंधाना ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 255 रन बनाए और टॉप स्कोरर में 5वें नंबर पर रहीं। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर टी-20 लीग विमेंस बिग बैश लीग में भी मंधाना ने 114 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
पुरुषों के हाथ खाली
साल 2021 के सालाना पुरस्कार की लिस्ट में एक भी पुरुष खिलाड़ी मौजूद नहीं है, सिर्फ एक ही नॉमिनेशन मिला, जहां भारतीय स्पिनर रविचंद्रन आश्विन को पछाड़कर इंग्लिश कप्तान जो रुट ने आईसीसी बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब पर कब्जा जमाया।
ICC अवॉर्ड इस प्रकार हैं-
- मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- जो रूट (इंग्लैंड)
- मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- बाबर आजम (पाकिस्तान)
- वुमेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- लीजेल ली (साउथ अफ्रीका)
- अंपायर ऑफ द ईयर – मार्नुस इरस्मस (साउथ अफ्रीका)
- मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर– मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
- वुमेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर– टैमी बीमॉन्ट (इंग्लैंड)
- इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर – जे. मलान (साउथ अफ्रीका)
- इमर्जिंग वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर – फातिमा सना (पाकिस्तान)
- मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – जीशान मकसूद (ओमान)
- वुमेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर – एंड्रिया-मे जेपेडा (ऑस्ट्रिया)
Created On :   24 Jan 2022 5:39 PM IST