शुभमन गिल ने ठोका शतक, कोहली ने जड़ा अर्धशतक, तीसरे दिन की समाप्ति पर मजबूत स्थिति में भारतीय टीम 

Shubman Gill hit a century, Kohli hit a half-century, Indian team in a strong position at the end of the third day
शुभमन गिल ने ठोका शतक, कोहली ने जड़ा अर्धशतक, तीसरे दिन की समाप्ति पर मजबूत स्थिति में भारतीय टीम 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट शुभमन गिल ने ठोका शतक, कोहली ने जड़ा अर्धशतक, तीसरे दिन की समाप्ति पर मजबूत स्थिति में भारतीय टीम 
हाईलाइट
  • शुभमन गिल ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले के शुरुआती दो दिनों में बैकफुट पर रहने वाली भारतीय टीम ने तीसरे दिन जोरदार वापसी की है। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जबकि दिन खत्म होने से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगातार टीम को 300 रनों के करीब पहुंचाया। तीसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। विराट 59 और जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 191 रन पीछे है। 

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक

दूसरे दिन के आखिरी में बल्लेबाजी करने उतरी रोहित और शुभमन की ओपनिंग जोड़ी ने बिना कोई जोखिम उठाए 38 रन बना लिए थे। तीसरे दिन की शुरुआत में भी दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए 20 ओवरों में 74 रनों की साझेदारी की। लेकिन 21वें ओवर में मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने लगभग 40 ओवरों में 113 रनों की शतकीय साझेदारी की। इसी बीच शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी पूरा किया। लेकिन टी से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा टॉड मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर 42 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। 

विराट कोहली ने दिखाया शानदार खेल

चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे सेशन की शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाया। दोनों बल्लेबाजों ने बिना कोई जोखिम उठाए लगभग 16 ओवरों में 58 रनों की साझेदारी की। लेकिन शतकवीर शुभमन गिल नाथन लायन की एक घुमती गेंद पर 128 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के साथ 44 रनों की नाबाद साझेदारी की और दिन खत्म होने तक भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी। 

ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लायन। 

Created On :   11 March 2023 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story