RCB Vs RR 16th IPL Match: विराट के चैलेंजर्स से भिड़ेगी राजस्थान की टीम, मुंबई में आज 7.30 बजे होगा रॉयल मुकाबला
- पॉइंट टेबल में नंबर-1 की गद्दी दोबारा हासिल करने उतरेगी विराट की टीम
- आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा
- राजस्थान रॉयल्स मंडराया तीसरी हार का खतरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और युवा कप्तान संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। जीत की हैट्रिक लगाने वाली बेंगलुरु की टीम वानखेड़े के हाई स्कोरिंग ग्राउंड में पॉइंट टेबल में नंबर-1 की गद्दी दोबारा हासिल करने के लिए उतरेगी। वहीं, राजस्थान की टीम यहां अपना लागातार चौथा मुकाबला खेलेगी। आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहेगी। यहां पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसमें दोनों पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना था। इस मैच के भी हाई स्कोरिंग होने के पूरे आसार हैं। मौसम को देखते हुए यहां ओस की बड़ी भूमिका रहने वाली है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, यशस्वी जयस्वाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल सैम्स, काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल
Created On :   22 April 2021 4:28 PM IST