विराट कोहली, शिखर धवन, और डेविड वॉर्नर के साथ इस खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा

Rohit Sharma joins this exclusive club along with Virat Kohli, Shikhar Dhawan and David Warner
विराट कोहली, शिखर धवन, और डेविड वॉर्नर के साथ इस खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा
आईपीएल 2023 विराट कोहली, शिखर धवन, और डेविड वॉर्नर के साथ इस खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया मुकाम हासिल किया। हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में 28 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 6000 रन पूरे किए। 

खास क्लब में हुए शामिल

अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में छह हजार से अधिक रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में इस मुकाम तक महज चार बल्लेबाज ही पहुंच सके हैं। इसमें मॉर्डन ग्रेट विराट कोहली के साथ मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों की गिनती में आने वाले शिखर धवन और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। अब इन तीन बल्लेबाजों के साथ रोहित भी इस खास क्लब में जुड़ गए हैं। 

शानदार रहा है आईपीएल करियर

आईपीएल के पहले सीजन से ही टूर्नामेंट खेलने वाले रोहित शर्मा ने दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में अभी तक डेकेन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कुल 232 मैचो में हिस्सा लिया है। इस दौरान रोहित ने 30.22 की औसत और 130.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 6014 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 41 अर्धशतक और एक शतक निकला है। रोहित शर्मा आईपीएल में हैट्रिक और शतक दोनों बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी है।

Created On :   18 April 2023 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story