रोहित ने ब्रैडमैन का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Rohit Sharma breaks Don Bradmans 71-year-old record
रोहित ने ब्रैडमैन का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित ने ब्रैडमैन का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

डिजिटल डेस्क, रांची। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के मामले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 255 गेंदों पर 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 28 चौके और 4 छक्के लगाए। रोहित ने 249 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।

टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने वाले रोहित की घरेलू मैदान पर 10 या उससे ज्यादा की पारियों में अब टेस्ट औसत 99.84 हो गई है। वहीं, ब्रैडमैन की घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 98.22 थी। रोहित घर में अब 18 पारियों में 1298 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Created On :   21 Oct 2019 9:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story