ऋषभ पंत ने मैदान पर दिखाया रौद्र रूप, दोनों बल्लेबाजों को की वापस बुलाने की कोशिश
- राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से मात दी
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल के 34वें मुकाबले में सब कुछ देखने को मिला, चौके-छक्के, शतक, अच्छा बॉलिंग लेकिन मैच के आखरी ओवर की तीसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रन की जरुरत थी और सामने थे कैरिबियन बैटर रोवमान पॉवेल। पॉवेल ने राजस्थान की तरफ से आखिरी ओवर करने आए ओबेद मैककॉय को शुरुआती 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए, लेकिन उनकी तीसरी जो गेंद थी वह कमर से ऊपर थी, लेकिन अंपायर ने उसे नो-बॉल करार नहीं दिया और इस कारण से मैदान पर और दिल्ली के डग-आउट में हंगामा शुरू हो गया।
Angry Rishab Pant Asking Rovman Powell To Stop The Play. Poor Poor Umpiring, Watch The Video Here Exclusive. #IPL2022 #DCvsRR #RishabhPant pic.twitter.com/pFWjYF0p4n
— Vaibhav Bhola (@VibhuBhola) April 22, 2022
36 required of 6 balls
— Shoronjeet Banerjee (@shoronjeet02) April 22, 2022
Powell hits 3 sixes in a row
3rd Ball was waist high but umpires didn"t gave it a no ball
IPL viewership on Hotstar jumped from 48 lakhs to 59 lakhs in the last 3 balls
Rishabh Pant was calling the players back
Entertainment #RRvsDC #RishabhPant pic.twitter.com/AkZpoAGfvE
दिल्ली के खेमे ने अंपायरों से इसे चेक कराने के लिए कहा, लेकिन ग्राउंड् अंपायर्स ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत को गुस्सा आ गया और उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की तरफ वापस आने का इशारा किया। इसके बाद टीम के अस्सिटेंट कोच प्रवीण आमरे मैदान पर अंपायर से बात करने आए लेकिन अंपायरों ने उन्हें भी वापस भेज दिया। इधर मैच में शतक लगाने वाले जोस बटलर ने ऋषभ ने आग्रह किया कि वह मैच को चलने दे। जिसके बाद बाकी की तीन गेंदे फेंकी गई और राजस्थान ने यह मैच 15 रन से अपने नाम कर लिया।
Umpires not given No-ball, Rishabh Pant calling their players back. pic.twitter.com/inpP1pPfwr
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 22, 2022
वह गेंद हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती थी........ ऋषभ पंत
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ऋषभ पंत ने उस बॉल को टीम के लिए महत्वपूर्ण बताया और उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वे पूरे खेल में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंत में पॉवेल ने हमें मौका दिया, मुझे लगा कि नो बॉल हमारे लिए कीमती हो सकती थी लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। "
Rishabh Pant is calling his batsmen back because the umpires are not checking the no ball #IPL2022 pic.twitter.com/AMRYbgm6qx
— India Fantasy (@india_fantasy) April 22, 2022
उन्होंने आगे कहा, " हां, निराश हूं लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। हर कोई निराश था (डगआउट में) कि यह करीब भी नहीं था, मैदान में सभी ने देखा कि, मुझे लगता है कि तीसरे अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था और कहा कि यह नो-बॉल है। जाहिर तौर पर यह सही नहीं था (आमरे को मैदान पर भेजना) लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं है, यह उस समय की गर्मी में हुआ। यह दोनों पक्षों की गलती थी और यह निराशाजनक है क्योंकि हमने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी अंपायरिंग देखी है। इतने करीब जाना निराशाजनक है, खासकर जब दूसरी टीम ने 200+ का स्कोर बनाया हो। मुझे लगता है कि हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि अपने सिर को ऊपर रखें और अगले गेम की तैयारी करें।"
Created On :   22 April 2022 11:49 PM IST