अपने ही कप्तान के बल्ले से रिंकु सिंह ने ढाया कहर, अब नीतीश ने कर दिया बल्ला उनके नाम

Rinku Singh wreaked havoc with his own captains bat, now Nitish has given the bat to his name
अपने ही कप्तान के बल्ले से रिंकु सिंह ने ढाया कहर, अब नीतीश ने कर दिया बल्ला उनके नाम
आईपीएल 2023 अपने ही कप्तान के बल्ले से रिंकु सिंह ने ढाया कहर, अब नीतीश ने कर दिया बल्ला उनके नाम

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकु सिंह ने रविवार को यश दयाल के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर लीग को एक ऐतिहासिक लम्हा दिया। इस धमाकेदार पारी के साथ रिंकु ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। लेकिन रिंकु सिंह के इस धमाके के पीछे असल में उनके नए कप्तान नीतीश राणा का हाथ है, क्योंकि रिंकु ने जिस बल्ले से यह कारनाम किया है वास्तव में वह बल्ला उनका नहीं बल्कि नीतीश राणा का था। जिसे कप्तान राणा रिंकु को देना नहीं चाहते थे। 

कप्तान राणा ने उठाया बल्ले के राज से पर्दा

रिंकु सिंह की इस ऐतिहासिक पारी के बाद केकेआर की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में उनके कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि, रिंकु ने जिस बल्ले से पांच छक्के लगाए हैं, वह मैरा बल्ला था। मैंने आईपीएल के शुरुआती दोनों मुकाबले और पूरा सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी इसी बल्ले से खेला। लेकिन आज के मुकाबले में मैंने अपना बल्ला बदला। 

राणा ने आगे कहा कि, रिंकु ने मुझसे यह बल्ला मांगा मैं देना नहीं चाहता था, लेकिन जब रिंकु बल्लेबाज करने जा रहा था तब कोई ड्रेसिंग रुम से इस बल्ले को भी लेकर आया। मुझे पता था कि रिंकु यही बल्ला चुनेगा क्योंकि यह बहुत हल्का है और इसका पिक-अप भी बहुत अच्छा है। लेकिन अब यह बल्ला रिंकु का ही है मेरा नहीं है।

कोच चंद्रकांत पंडित ने भी की रिंकु की तारीफ

रिंकु सिंह की इस अविश्वसनीय पारी के बाद दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और सेलिब्रिटिज ने उनकी जमकर तारीफ की। कोलकाता के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने भी रिंकु की तारीफ करते हुए कहा कि, कोच, क्रिकेटर, फर्स्ट क्लास क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट के मेरे 43 साल के करियर के दौरान मैंने इससे पहले केवल दो पारियां देखी थी। एक में रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी में छह छक्के जड़े थे और दूसरी में जावेद मियांदाद ने दुबई में आखिरी गेंद में छक्का जड़ा था। इन दो पारियों के बाद मैं रिंकु को देख रहा हूं।    

Created On :   10 April 2023 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story