अपने पहले कप्तान को स्पेशल किट में जीत के साथ श्रद्धांजलि देगी राजस्थान रॉयल्स! मुंबई को अभी पहली जीत की तलाश
- मुंबई को पीछे मुड़कर देखना होगा
- राजस्थान रॉयल्स के पास परफेक्ट टीम कॉम्बिनेशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। रॉयल्स के लिए शनिवार का मैच एक अलग तरह से महत्वपूर्ण है। वे अपने "पहले रॉयल" शेन वार्न की याद में विशेष रूप से तैयार किया गया किट पहनेंगे। यह उनके पहले कप्तान, कोच और मेंटर के जीवन और उनकी उपलब्धियों के लिए है, जिन्होंने चौदह साल पहले दुनिया की सबसे मशहूर लीग का पहला ही खिताब टीम को जिताया था।
तो जाहिरतौर पर ऐसे में टीम अपने चैंपियन को जीत के साथ श्रद्धांजलि देना चाहेगी। राजस्थान फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 8 मैचों में 6 जीत (12 अंक) के साथ दूसरे स्थान पर है और खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद टीम के हौसले बुलंद है वहीं शुरुआती 8 मैच गंवा चुकी हिटमैन की मुंबई इंडियंस कम आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर 9 लगातार हार के शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगी।
राजस्थान रॉयल्स के पास परफेक्ट टीम कॉम्बिनेशन
राजस्थान ने मौजूदा सीजन में अभी तक बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और मिड-सीजन के बाद से उन्हें खिताब के दावेदारों में से एक माना जा रहा है। टीम के लिए शीर्ष-क्रम में जोस बटलर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अभी तक तीन शतक और एक अर्धशतक ठोक डाला है, लेकिन इस दौरान सवाल उठाया जा रहा था कि अगर बटलर फ्लॉप हुए तो क्या होगा लेकिन पिछले मुकाबले में रियान पराग ने 31 गेंदों पर 56 की अर्धशतकीय पारी खेलकर इसका भी जवाब दे दिया।
रियान पराग की इस पारी को काफी सराहा गया क्योंकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी फॉर्म पर सवाल उठाने लगे थे। इस पारी से पहले, उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 48 रन बनाए थे, लेकिन वह बल्लेबाजी करने भी निचले मध्यक्रम में आते है।
गेंदबाजी की बात करे तो राजस्थान के पास खतरनाक गेंदबाजी अटैक में से एक है। पॉवरप्ले में ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा की पेस जोड़ी वहीं मिडिल ओवर्स में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन आश्विन की स्पिन जोड़ी और डेथ ओवर्स में युवा कुलदीप सेन ने शानदार काम किया है।
मुंबई को पीछे मुड़कर देखना होगा
मौजूदा टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की उम्मीदें अब खत्म हो चुकी है तो ऐसे में उनके पास अच्छा मौका है कि वह अपनी बेंच को ट्राय कर अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दे।
लेकिन ऐसे में फ्रैंचाइजी के सामने बड़ा सवाल है कि क्या उन्होंने ऑक्शन में समझदारी से खर्च किया? जोफ्रा आर्चर को उन्होंने 8 करोड़ में खरीदा जो चोट के चलते फिट नहीं थे। टिम डेविड को 8.25 करोड़ सिर्फ बेंच पर बैठाने के लिए दिए।
दरअसल, मुंबई सचिन तेंदुलकर, महिला जयवर्धने और जहीर खान जैसे दिग्गज सपोर्टिंग स्टाफ में होने के बावजूद अभी तक कॉम्बिनेशन ही नहीं ढूंढ पाई। शीर्षक्रम में कप्तान रोहित शर्मा और 15.25 करोड़ की बोली लगाकार टीम के साथ दोबारा जोड़े गई ईशान किशन लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उधर, गेंदबाजी में जयदेव उनादकट का डेथ ओवर्स में सबसे खराब इकॉनमी (32) है। उनके विदेशी गेंदबाज टायमल मिल्स और डैनियल सैम्स विकेट के साथ-साथ रन बचाने में असफल रहे है।
टीम के लिए मध्यक्रम में सिर्फ सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने ही कंसिस्टेंसी दिखाई है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, डेरिल मिशेल/नवदीप सैनी, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट/जिमी नीशम, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
Created On :   30 April 2022 2:03 AM IST