रॉयल्स के स्पिनर्स की फिरकी में फंसी सुपर किंग्स, चेन्नई के खिलाफ राजस्थान ने लगाया जीत का चौका

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings रॉयल्स के स्पिनर्स की फिरकी में फंसी सुपर किंग्स, चेन्नई के खिलाफ राजस्थान ने लगाया जीत का चौका

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान के रजवाड़ों ने सुपर किंग्स को 32 रनों से मात देकर प्वॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ ही रॉयल्स की टीम ने चेन्नई पर जीत का चौका लगाया। इससे पहले हुए तीन आईपीएल मुकाबले में भी राजस्थान ने चेन्नई पर जीत हासिल की थी। 

यशस्वी जायसवाल ने खेली तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने तेज-तर्रार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए महज 50 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन जोस बटलर 27 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने भी 39 रनों की एक छोटी साझेदारी की। लेकिन तुषार देशपांडे ने एक ही ओवर में कप्तान सैमसन को 17 रन और यशस्वी जायसवाल को 77 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस दोहरे झटके के बाद अंतिम ओवरों में ध्रुव जुरेल और देवदत्त पाडिकल ने क्रमश: 34 और 23 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 202 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया।  

एडम जैम्पा और आर अश्विन ने बिखेरे जलवे

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने धीमी शुरुआत की। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पावरप्ले की 36 गेंदों में महज 42 रनों की साझेदारी की। पावरप्ले की आखिरी गेंद पर कॉनवे 16 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद ऋतुराज और अजिंक्य रहाणे ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। लेकिन एडम जैम्पा और आर अश्विन की स्पिन जोड़ी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक गायकवाड़, रहाणे और इम्पैक्ट प्लेयर अंबाती रायडू को पवेलियन भेजकर सुपर किंग्स की कमर तोड़ दी। जिसके बाद शिवम दुबे और मोईन अली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी कर चेन्नई को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन अंतिम ओवरों में रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने मोईन, जडेजा और दुबे की तेज पारियां बेकार गई और अंत में सुपर किंग्स की टीम छह विकेट गवांकर 170 रन ही बना सकी। 

शिवम दुबे और ऋतुराज की पारियां हुई बेकार

पारी के आखिरी ओवर में शिवम दुबे 52 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए और चेन्नई की टीम को 32 रनों से मुकाबले मे ेहार झेलनी पड़ी। 

पारी के 18वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के 17वें ओवर में शिवम दुबे ने दो चौके और एक छक्के की मदद से ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।

पारी के 15वें ओवर में दुबे से एक छ्क्का और मोईन से एक चौका खाने के बाद जैम्पा ने मोईन अली को आउट कर सीएसके को पांचवां झटका दिया।  

पारी के 14वें ओवर में शिवम दुबे ने दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में भी मोईन अली ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के 12वें ओवर में मोईन अली ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के 11वें ओवर में अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक रहाणे और रायडू को पवेलियन भेजकर सीएसके को दोहरा झटका दिया।

पारी के दसवें ओवर में जैम्पा ने ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजकर सीएसके को एक बाड़ा झटका दिया।

पारी के नौवें ओवर में रहाणे ने तीन बार दो-दो रन लेकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में ऋतुराज ने एक चौका लगाया, लेकिन खराब लय में लग रहे कॉनवे ने धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

पावरप्ले के पांचवें ओवर में भी ऋतुराज ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के शुरुआती तीन ओवरों में तेज गेंदबाजों ने दोनों ओपनर्स को बांधकर रखा और महज 13 रन बनाने दिए।

यशस्वी और जुरेल ने खेली तूफानी पारियां

पारी के आखिरी ओवर में भी एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 20 रन बटोर लिए और टीम को दो सौ रनों के पार पहुंचाया।

पारी के 19वें ओवर में जुरेल ने दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।

पारी के 18वें ओवर में पथिराना ने अपनी शानदार यॉर्कर्स की प्रदर्शनी लगाई लेकिन उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला और एज लगकर दो चौके चले गए।

पारी के 17वें ओवर में तीक्षणा ने हेटमायर को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और ओवर में महज सात रन दिए।

पारी के 16वें ओवर में पथिराना ने अपनी पेस से दोनों बल्लेबाजों को परेशान किया और महज सात रन दिए।

पारी के 14वें ओवर में तुषार देशपांडे ने एक के बाद एक कप्तान सैमसन और यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजकर रॉयल्स को दोहरा झटका दिया। 

पारी के 13वें ओवर में जायसवाल ने एक छक्का और सैमसन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के 12वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी दिखाते हुए कुल नौ रन बटोर लिए।

पारी के 11वें ओवर में जडेजा ने दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा और महज चार खर्च किए।

पारी के दसवें ओवर में भी यशस्वी ने एक छक्का लगाया और ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के नौवें ओवर में जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। 

पारी के सातवें ओवर में यशस्वी ने एक शानदार छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी बटलर ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में देशपांडे ने एक छक्का खाने के बाद वापसी की और ओवर में महज नौ रन दिए। 

पारी के चौथे ओवर में महीश तीक्षणा ने अपनी मिस्ट्री से दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा और महज तीन रन दिए।

पारी के तीसरे ओवर में भी यशस्वी ने आकाश को आड़े हाथों लेते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से ओवर मे कुल 18 रन बटोर लिए।

पारी के दूसरे ओवर में जोस बटलर ने हल्ला बोलते हुए दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने आकाश सिंह पर हल्ला बोलते हुए तीन चौकों की मदद से 14 रन बटोर लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर ), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा

Created On :   27 April 2023 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story